CM सिद्धारमैया के मंत्री ने केंद्रीय मंत्री को कहा 'कालिया कुमारस्वामी', JDS ने पूछा- क्या खरगे को भी कहेंगे
Kaliya Row: कर्नाटक सरकार में मंत्री जमीर अहमद की नस्लवादी टिप्पणी पर बवाल जारी है. कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस और भाजपा ने जमीर अहमद के बयान की आलोचना की है.
Kaliya Remark In Karnataka: कांग्रेस नेता और कर्नाटक सरकार में मंत्री जमीर अहमद ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी पर नस्लीय टिप्पणी करके विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कुमारस्वामी को "कालिया कुमारस्वामी" कहा था. जिसके बाद अब जेडीएस ने पलटवार किया है. जेडीएस ने कहा कि जमीर अहमद ने चन्नपटना उपचुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी के लिए नस्लीय गालियों का इस्तेमाल किया.
दरअसल, कर्नाटक सरकार में मंत्री ज़मीर अहमद ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कालिया कुमारस्वामी भाजपा से भी ज़्यादा खतरनाक हैं. वहीं, जेडीएस ने इसे नस्लवादी टिप्पणी करार देते हुए कांग्रेस से पूछा कि क्या पार्टी मल्लिकार्जुन खरगे को भी यही कहेगी, क्योंकि वह भी कन्नड़ हैं.
JDS ने कि जमीर अहमद को बर्खास्त करने की मांग
कुमारस्वामी की पार्टी JDS ने मंत्री जमीर अहमद के बयान की आलोचना करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहाकि मंत्री जमीर अहमद ने उपचुनाव प्रचार के दौरान नस्लीय गालियों का इस्तेमाल किया है. केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी को उन्होंने "कालिया कुमारस्वामी" (काला कुमारस्वामी) कहकर अपमानित किया है. ऐसा करके उन्होंने काले लोगों का नस्लीय अपमान किया है और नस्लीय भेदभाव किया है. उनके मुंह से निकले ये नस्लीय घृणा वाली टिप्पणी क्षमा करने लायक नहीं है. जेडीएस ने आगे कहा कि राज्य के लोग आपके अपमानजनक शब्दों और काले रंग के लोगों के प्रति आपकी नकारात्मक मानसिकता का उचित जवाब देंगे. साथ ही कांग्रेस से मंत्री ज़मीर अहमद को बर्खास्त करने की मांग की.
भाजपा नेताओं ने नस्लवादी टिप्पणी की निंदा की
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने नस्लवादी टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा "मैं कांग्रेस के मंत्री ज़मीर अहमद द्वारा केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री श्री कुमारस्वामी को 'कालिया कुमारस्वामी' कहने की कड़ी निंदा करता हूं. यह एक नस्लवादी टिप्पणी है, ठीक वैसे ही जैसे राहुल गांधी के सलाहकार ने दक्षिण भारतीयों को अफ्रीकियों जैसा, पूर्वोत्तर को चीनी और उत्तर भारतीयों को अरब जैसा बताया है."
बता दें कि जमीर अहमद कांग्रेस के नेतृत्व वाली सिद्धारमैया सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. जमीर अहमद चामराजपेट निर्वाचन क्षेत्र से 5 बार विधायक रह चुके हैं और ल्पसंख्यक मामलों के महत्वपूर्ण विभाग के प्रभारी भी हैं.