Kaali Poster: 'ओछी लोकप्रियता के लिए बन रही फिल्में, सरकार बनाए कड़ा कानून' बीजेपी MLA राम कदम ने की मूवी काली पर बैन की भी मांग
Ram Kadam on Kaali Poster: महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम (Ram Kadam ) ने कहा कि करोड़ों लोगों की आस्था और श्रद्धा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अब वक्त आ गया है कि इस पर ठोस कानून बने.
![Kaali Poster: 'ओछी लोकप्रियता के लिए बन रही फिल्में, सरकार बनाए कड़ा कानून' बीजेपी MLA राम कदम ने की मूवी काली पर बैन की भी मांग Kalli Poster Controversy Maharashtra BJP MLA Ram Kadam Demanded Law And Ban on Movie Kaali Kaali Poster: 'ओछी लोकप्रियता के लिए बन रही फिल्में, सरकार बनाए कड़ा कानून' बीजेपी MLA राम कदम ने की मूवी काली पर बैन की भी मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/06/4c242d54051af18ef829f7976ff3d8ab1657094835_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BJP MLA Ram Kadam on Film Kaali Poster Controversy: फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई की डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर (Kaali Poster) को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र से बीजेपी के विधायक राम कदम (Ram Kadam) ने भी केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि कि फिल्म जगत के लोग ओछी लोकप्रियता पाने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म को पूरी तरह से बैन किए जाने की मांग की है. बीजेपी विधायक (BJP MLA) ने यह भी कहा है कि सिर्फ मांफी मांगने से काम नहीं चलने वाला है.
बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि ये विडंबना है कि करोड़ों लोगों की आस्था और श्रद्धा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. अब वक्त आ गया है कि इस पर ठोस कानून बने.
बीजेपी विधायक राम कदम ने क्या कहा?
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर विवाद के बीच महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि फिल्मी दुनिया के लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह की फिल्में बना रहे हैं. इस फिल्म को पूरी तरह से बैन करना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया,'' करोड़ो लोगों की आस्था और श्रद्धा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. केवल टीआरपी और मुफ्त की ओछी पब्लिसिटी पाने के लिए ये सबकुछ किया जा रहा है. ऐसे लोगों को कम से कम 5 साल काम करने से रोक और उस फिल्म पर आजीवन पाबंदी लगानी चाहिए.
#देवी #देवताओं की #विडंबना क़र करोड़ों लोगों के श्रधा और आस्था के साथ खिलवाड़ करना .. वह भी केवल #TRP तथा मुफ़्त की ओछी #पब्लिसिटी पाने के लिये .
— Ram Kadam (@ramkadam) July 6, 2022
अब समय आ गया है इस पर कड़ा क़ानून बने . @AshwiniVaishnaw ऐसे दरिंदों को कम से कम 5 साल काम करने से रोक तथा उस फ़िल्म पर आजीवन पाबंदी pic.twitter.com/piFGjd0Js7
राम कदम की क्या है मांग?
बीजेपी विधायक राम कदम (Ram Kadam) ने आगे कहा कि फिल्म के नाम पर देवी-देवता का अपमान किया जा रहा है. यह एक साजिश है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री को हमने पत्र लिखा है और कहा है कि इस तरह की चीजों को लेकर कड़ा कानून बनना चाहिए. फिल्म बनाने वालों के (Film Maker) खिलाफ कानून बने, सिर्फ माफी से काम नहीं चलेगा.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)