Kalpana Chawla Death Anniversary: कल्पना चावला के साथ धरती पर वापस लौट रहा था शटल कोलंबिया, फिर अचानक क्यों हुआ हादसे का शिकार?
Columbia Disaster: 1 फरवरी, 2003 को यान कोलंबिया अपनी अंतरिक्ष यात्रा के बाद 7 चालक दल के सदस्यों के साथ पृथ्वी पर लौट रहा था. इसी दौरान यान क्षतिग्रस्त गया और इसमें मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई थी.
Kalpana Chawala Death: 1 फरवरी यानी आज अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की पहली महिला कल्पना चावला (Kalpana Chawala) की पुण्यतिथि है. 1 फरवरी 2003 को अंतरिक्ष में 16 दिन बिताने के बाद कल्पना चावला अपने 6 अन्य साथियों के साथ धरती पर लौट रही थीं तो उनका यान क्षतिग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में चावला समेत सभी यात्रियों की मौत हो गई थी. कोलंबिया डिजास्टर (Columbia Disaster ) अंतरिक्ष हादसों की सबसे बड़ी त्रासदियों में से एक है.
1 फरवरी, 2003 को नासा का अंतरिक्ष यान कोलंबिया अपनी अंतरिक्ष यात्रा के बाद 7 चालक दल के सदस्यों के साथ पृथ्वी पर लौट रहा था और शटल कोलंबिया पृथ्वी पर लौटते समय वायुमंडल में प्रवेश करते ही दुर्घटना का शिकार हो गया. लोगों ने आसमान से आग का एक गोला धरती पर गिरते देखा. इस हादसे में चालक दल के सभी 7 सदस्यों की मौत हो गई. घटना के कारणों की जांच के लिए नासा ने स्पेस शटल फ्लाइट्स को अगले दो सालों से ज्यादा समय के लिए निलंबित कर दिया था.
कोलंबिया कैसे हुआ अचानक क्यों हुआ हादसे का शिकार?
जांच से पता चला कि फोम का एक बड़ा टुकड़ा शटल के बाहरी टैंक से टूट गया और स्पेसशिप का विंग भी इसके कारण टूट गया था. बाद में पता चला कि बाएं विंग में एक छेद के कारण बाहरी वातावरण से गैसें शटल के अंदर बहने लगीं. इससे सेंसर खराब हो गए और आखिर में कोलंबिया सभी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ नष्ट हो गया. फोम के साथ समस्या होने के बारे में पहले से जानकारी थी. यही कारण है कि पता होने के बाद भी इसके इस्तेमाल को जारी रखने के लिए नासा कांग्रेस और मीडिया की गहन जांच दायरे में आ गया था.
अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाला पहला स्पेसशिप था कोलंबिया
कोलंबिया अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाला पहला स्पेसशिप (Spaceship) था. इसकी पहली उड़ान अप्रैल 1981 में हुई थी और इस घटना से पहले इसने 27 मिशन सफलतापूर्वक पूरे किए थे. कोलंबिया ने आखिरी बार 16 जनवरी, 2003 को अपनी 28वीं उड़ान पर पृथ्वी छोड़ी थी. कोलंबिया में अचानक आग लग गई और लैंडिंग से पहले सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यान नष्ट हो गया. इसमें से एक कल्पना चावला (Kalpana Chawla) भी थीं, जोकि अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाली भारतीय मूल की पहली महिला हैं.
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए दुखद दिन आज
एक फरवरी का दिन नासा (NASA) और सारी दुनिया के अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के लिए काफी दुखद दिन है. दरअसल साल 2003 में आज ही के दिन अमेरिका का अंतरिक्ष शटल कोलंबिया अपना अंतरिक्ष मिशन समाप्त करने के बाद धरती के वातावरण में वापस लौटने के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में यान में सवार सभी सात अंतरिक्ष यात्रियों की मौत हो गई थी. भारत की महिला अंतिरक्ष यात्री कल्पना चावला भी इस हादसे का शिकार हुई थीं.
ये भी पढ़ें: