नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा ने बाबा रामदेव के बयान को बीजेपी के पक्ष में बताया है. कलराज मिश्र ने कहा, ''बाबा रामदेव योग से जरिए आने वाले समय में होने वाली घटनाओं को पहले ही जान लेते हैं. अपनी इस कला में वह बखूबी माहिर हैं. पांचों राज्यों में बीजेपी की भारी बहुमत से सरकार बनेगी.''


कलराज मिश्र का दावा है कि बाबा रामदेव को इस बात का आभास पहले से ही हो गया है कि पांचों राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, इसीलिये उन्होंने चौंकाने वाले नतीजे आने की भविष्यवाणी की है.


क्या कहा बाबा रामदेव ने ?


आपको बता दें कि बाबा रामदेव ने आज बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ''इस बार देश में 5 राज्यों के चुनाव के नतीजों से बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल होनेवाली है, जो आंधी आने वाली है उसमें कई सूरमा ढहने वाले हैं. उन्होंने कहा 2014 में मैं एक पार्टी के पक्ष में था लेकिन अब मैं निष्पक्ष हूं. 2014 में एक राजनीतिक आपदधर्म था, उस समय जो देश के लिए उचित लगा वो सरेआम किया.''


बाबा रामदेव चुनाव के बीच में किसी पार्टी के बारे में खुलकर नहीं बोल रहे हैं. अगर बाबा उनके हिसाब से बड़ी उथल पुथल होती है तो क्या इसका मतलब हर राज्य में सरकार बदलने वाली है.


किस राज्य में अभी किसकी सरकार?


फिलहाल जनसंख्या के हिसाब देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में फिलहाल अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार है. उत्तराखंड में हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार है. पंजाब में प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में बीजेपी-अकाली दल की सरकार है. गोवा में सीएम लक्ष्मीकांत पार्सेकर की अगुवाई में बीजेपी की सरकार है. जबकि मणिपुर में सीएम ओकराम इबोबी सिंह की अगुवाई में कांग्रेस सरकार है.


बाबा के बयान की चर्चा


यानि पांच राज्यों में दो में बीजेपी की सरकार है और दो में कांग्रेस और एक में समाजवादी पार्टीं. ऐसे में राजनीतिक भूचाल से बाबा रामदेव का मतलब किस पार्टी की हार से है इसका आंकलन अभी राजनीतिक गलियारों में जोरशोर से हो रहा है.