Kalyan Singh Death News Live: आखिरी सफर पर कल्याण सिंह, अलीगढ़ के अहिल्याबाई स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया पार्थिव शरीर
Kalyan Singh Death News Live Updates: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने 89 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वे लम्बे समय से बीमार चल रहे और उनका इलाज चल रहा था.
कल्याण सिंह की निधन को लेकर कल उत्तर प्रदेश में अवकाश का एलान किया गया है. कल यूपी की अदालतों में भी कोई काम नहीं होगा. हाई कोर्ट समेत तमाम अदालतें कल बंद रहेंगी. ये फैसला अलाहाबाद हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एमएन भंडारी ने लिया है. 23 अगस्त के मुकदमे 25 अगस्त को सुने जाएंगे.
कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ से अलीगढ़ लाया गया है. अलीगढ़ में उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. अलीगढ़ के होलकर स्टेडियम में उनके शव के अंतिम दर्शन के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ भी अलीगढ़ पहुंच रहे हैं.
कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार अलीगढ़ के नरौरा गांव में 23 अगस्त यानी कल किया जाएगा. उससे पहले आज अलीगढ़ ग्राउंड में उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. लखनऊ के एयरपोर्ट से कल्याण सिंह का शव अलीगढ़ रवाना हो गया है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर राजस्थान सरकार ने राज्य में दो दिनों के राजकीय शोक का एलान किया है. कल्याण सिंह राजस्थान के पूर्व गवर्नर भी रह चुके हैं.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पहुंच गया है. एयरपोर्ट पर उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अब यहां से पार्थिव शरीर को अलीगढ़ ले जाया जाएगा. यात्रा में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. उनके अलावा कई मंत्री भी एयरपोर्ट पर मौजूद हैं.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने कल्याण सिंह को लेकर कहा कि मेरा कल्याण सिंह से व्यक्तिगत संबंध बहुत रहा है और उनके जाने से मेरी निजी क्षति भी हुई है क्योंकि वह हमारी उम्र के थे. उन्होंने कहा कि उनके साथ बहुत यात्रा भी की, जेल भी गए, लाठी भी खाई, इस तरह के संबंध बड़े मज़बूत संबंध होते हैं. उनके अभाव की पूर्ति करना कठिन होगा.
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को लखनऊ से अलीगढ़ ले जाया जा रहा है. कुछ देर में उनका पार्थिव शरीर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेगा और वहां से उन्हें अलीगढ़ ले जाया जाएगा. लखनऊ में उन्हें विदाई देने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. उनके अंतिम सफर सीएम, स्वतंत्रदेव सिंह और मंत्रिमंडल के सदस्य मौजूद हैं. शाम पांच बजे अलीगढ़ में स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए उनका शव रखा जाएगा. कल उनका अंतिम संस्कार होना है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पार्थिव शरीर लखनऊ में उनके निवास स्थान पर पहुंचा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्याण सिंह के निधन पर शोक जताया और कहा कि भारत के सांस्कृतिक उत्थान में उनके योगदान के लिए आने वाली पीढ़ियां हमेशा उनकी आभारी रहेंगी. उन्होंने कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह से बात की और संवेदनाएं प्रकट कीं. प्रधानमंत्री ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा, ‘‘उनके निधन से मैं निशब्द हूं. कल्याण सिंह...राजनेता, वरिष्ठ प्रशासक, जमीनी नेता और बहुत अच्छे इंसान. उत्तर प्रदेश के विकास में वह अमिट छाप छोड़ गए हैं. उनके पुत्र राजवीर सिंह से बात की ओर संवेदनाएं प्रकट की.’’
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "राजस्थान के पूर्व राज्यपाल एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन से दुखी हूं. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी संवेदना है. ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें. दिवंगत आत्मा को शांति मिले."
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “23 तारीख को नरौरा में गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 23 अगस्त को प्रदेश के अंदर सार्वजनिक अवकाश घोषित रहेगा ताकि हर व्यक्ति उनको श्रद्धाजंलि दे सके.”
कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज से लखनऊ में उनके आवास पर ले जाया जा रहा है.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने शोक जताते हुए कहा, “बीजेपी के कद्दावर नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल रहे श्री कल्याण सिंह के निधन की खबर अति-दुःखद. उनके परिवार व समर्थकों आदि के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.”
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताते हुए कहा, “राष्ट्र, धर्म व जनता को समर्पित ऐसे विराट व आदर्शपूर्ण जीवन को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूं. उनके निधन से देश व समस्त भाजपा परिवार शोकाकुल है. ये देश व आने वाली पीढ़ियाँ उनके वृहत योगदान के लिए सदैव ऋणी रहेंगी. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे. ॐ शान्ति शान्ति शान्ति.”
कल्याण सिंह के निधन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में तीन दिन के शोक का एलान किया. उन्होंने कहा कि पसरों उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने कहा, “कल्याण सिंह दो महीने से अस्वस्थ थे. उन्होंने आज रात सवा नौ बजे आखिरी सांस ली. हम सभी दुखी है. मैं दिवंगत आत्मा के लिए शांति की कामना करता हूं. प्रदेश में तीन दिन का शोक है.”
बैकग्राउंड
Kalyan Singh Death News Live Updates: BJP दिग्गज नेता और यूपी के दो बार के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन हो गया. उनका लंबे समये से इलाज चल रहा था. वे बीमार चल रहे थे. एसजीपीजीआई में उन्होंने आखिरी सांस ली. वे 89 साल के थे. कल्याण सिंह की पहचान ऐसे नेताओं में थी जिन्होंने बीजेपी को हाशिए से फलक तक पहुंचाने का काम किया. जब से कल्याण सिंह अस्पताल में भर्ती से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई बार उनसे मुलाकात की थी. इसके अलावा बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने भी अस्पताल जाकर उनका हाल चाल जाना था. उनके निधन पर राजनीतिक जगत में शोक की लहर है.
कल्याण सिंह का सफर
कल्याण सिंह का जन्म 5 जनवरी 1932 को हुआ था.
1991 में पहली बार उतरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने.
कल्याण सिंह दूसरी बार 1997-99 दूसरी बार मुख्यमंत्री बने.
उतरप्रदेश के राजनीति में हिन्दुत्व के चेहरे थे कल्याण सिंह.
इनके मुख्यमंत्री रहते 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वस की घटना हुयी थी. घटना के बाद इस्तीफा देना पड़ा था.
2009 में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी.
26 अगस्त 2014 को राजस्थान के राज्पाल बने थे.
1999 में बीजेपी छोड़ दी, 2004 में दोबारा बीजेपी ज्वाइन की.
2004 में बुलंदशहर से बीजेपी से सांसद बने. 2009 में एटा से निर्दलीय सांसद बने.
2010 में कल्याण सिंह ने अपनी पार्टी बनाई जन क्रांति पार्टी.
उतरप्रदेश के अतरौलि विधानसभा से कई बार विघायक रहे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -