Lok Sabha Election 2024: 'जीरो से 10 होंगी कांग्रेस की सीटें पर बीजेपी...' राजस्थान-एमपी-गुजरात और दिल्ली के लिए एक्सपर्ट ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
Kalyani Shankar Prediction: गुजरात और दिल्ली के लिए एक्सपर्ट कल्याणी शंकर ने भविष्याणी की है कि कांग्रेस को यहां बड़ा फायदा मिलता दिख रहा है. 2019 के चुनाव में यहां पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली थी.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक्सपर्ट कल्याणी शंकर ने भविष्यवाणी की है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को उन राज्यों में झटका लग सकता है, जहां 2019 में पार्टी की सारी सीटों पर जीत हुई थी. राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और दिल्ली के लिए कल्याणी शंकर ने बीजेपी के लिए खतरे की घंटी बजाई है. उनका कहना है कि राजस्थान में पार्टी को इंटरनल टेंशन की वजह से नुकसान हो सकता है.
न्यूज एक्स के अनुसार एक्सपर्ट कल्याणी शंकर ने कहा कि चारों राज्यों में कांग्रेस को फायदा मिलता नजर आ रहा है. 2019 के नतीजों पर ध्यान दें तो कांग्रेस की मध्य प्रदेश और राजस्थान में 1-1 सीट आई थी, जबकि गुजरात और दिल्ली में कोई सीट नहीं मिली थी. एक्सपर्ट के आंकड़ों के हिसाब से कांग्रेस को एपमी, राजस्थान और गुजरात में बड़ा फायदा होने वाला है. यहां पार्टी के खाते में 10-10 सीटें जा सकती हैं, जबकि दिल्ली में 1 सीट का फायदा मिल सकता है. हालांकि, विपक्षी गठबंधन INDIA के खाते में दिल्ली की तीन सीट जाती दिख रही हैं क्योंकि एक्सपर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) की दो सीटों पर जीत की भविष्यवाणी की है.
मध्य प्रदेश में बीजेपी को कितने नुकसान का अनुमान?
बीजेपी की बात करें तो कल्याणी शंकर ने कहा कि 29 सीटों वाले मध्य प्रदेश में पार्टी को 12 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है और उसके खाते में 16 सीटें जा सकती हैं, जबकि 10 कांग्रेस और 3 अन्यों के पास जाने का अनुमान है. राजस्थान को लेकर एक्सपर्ट ने कहा कि राज्य में पार्टी की अंदरुनी कलह का असर लोकसभा चुनाव में दिख सकता है.
राजस्थान के लिए क्या है एक्सपर्ट की भविष्यवाणी?
उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे की नाराजगी की वजह से पार्टी को राजपूत वोटों का नुकसान हो सकता है. कल्याणी शंकर ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी को 15 सीटों का नुकसान हो सकता है और उसके खाते में 10 सीटें जा सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 9 सीटों का फायदा होगा. वहीं, अन्य दलों के लिए 5 सीटों की भविष्यवाणी की है.
गुजरात और दिल्ली के लिए एक्सपर्ट की क्या है भविष्यवाणी?
कल्याणी शंकर ने कहा कि बीजेपी को अपने घर यानी गुजरात में भी बड़ा झटका लग सकता है. जहां 2019 में 26 की 26 सीटें पार्टी के खाते में गई थीं, लेकिन इस बार बीजेपी को 16 सीटों का नुकसान हो सकता है. उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी के लिए 10-10 सीटों की भविष्यवाणी की है, जबकि 5-6 सीट अन्य दलों के खाते में जा सकती हैं. दिल्ली की बात करें तो एक्सपर्ट के अनुसार बीजेपी को यहां 3 सीटों का नुकसान हो सकता है. एक्सपर्ट ने कहा कि 2019 में बीजेपी ने दिल्ली में क्लीन स्वीप किया था, लेकिन इस बार कांग्रेस के खाते में एक और आप को 2 सीटों जा सकती हैं, जबकि बीजेपी की सीटें घटकर 4 रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें:-
Lok Sabha Elections 2024: दक्षिण भारत में बीजेपी को फायदा होगा या नुकसान? योगेंद्र यादव ने बताई अंदर की बात