(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तमिलनाडु चुनाव: 154 सीटों पर लड़ेगी कमल हासन की पार्टी, गठबंधन सहयोगियों को दी इतनी सीटें
Tamil Nadu Election 2021: तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में कमल हासल की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम (एमएनएम) 154 सीटों पर लड़ेगी.
चेन्नई: अभिनेता और नेता कमल हासन की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम (एमएनएम) तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में 154 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. विधानसभा की कुल 234 सीटों में से एमएनएम ने 40-40 सीटें दो गठबंधन सहयोगियों को दी है.
तमिलनाडु विधानसभा के लिए छह अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में एमएनएम ने सरतकुमार की ऑल इंडिया समतुवा मखल काची और इंडिया जननायक काची (आईजेके) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
बता दें कि तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ AIADMK का बीजेपी और पीएमके के साथ गठबंधन है. बीजेपी 23 और पीएमके 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं डीएमके ने कांग्रेस और अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन किया है.
डीएमके ने कांग्रेस को 25 सीटें, एमडीएमके, विदुथलाई चिरुथिगाल काची (वीसीके) और माकपा को छह-छह सीटें, आईयूएमएल को तीन और मनिठान्या मक्कल काची को दो सीटें दी है.
तमिलनाडु चुनाव: AIADMK-BJP गठबंधन से अभिनेता से नेता बने विजयकांत की पार्टी हुई बाहर