Tamil Nadu Elections: कमल हासन का बड़ा एलान, अगले साल लड़ेंगे तमिलनाडु विधानसभा चुनाव
अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन अगले साल तमिलनाडु में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. कमल हासन ने खुद इस बात का ऐलान किया है.
![Tamil Nadu Elections: कमल हासन का बड़ा एलान, अगले साल लड़ेंगे तमिलनाडु विधानसभा चुनाव Kamal Haasan to contest in the upcoming Tamil Nadu elections Tamil Nadu Elections: कमल हासन का बड़ा एलान, अगले साल लड़ेंगे तमिलनाडु विधानसभा चुनाव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/17073339/kamal-haasan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चेन्नई: आखिरकार कमल हासन ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर ही दिया. अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन अगले साल तमिलनाडु में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. कमल हासन ने खुद इस बात का ऐलान किया है. मक्कल निधी मय्यम ( MNM) प्रमुख कामल हासन ने कहा है कि वो अगले साल विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे लेकिन कहां से लड़ेंगे इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कमल हासन लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. हालांकि इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं था कि क्या इस चुनाव में कमल हासन खुद चुनाव लड़ेंगे या नहीं. लेकिन अब कमल हासन ने इस बात से भी पर्दा उठा दिया है. कमल हासन तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए मदुरई में प्रचार कर रहे थे. इस दौरान कमल हासन ने घोषणा करते हुए बताया कि वो भी तमिलनाडु विधानसभा में चुनाव लड़ेंगे. किस सीट से लड़ेंगे इसका ऐलान बाद में किया जाएगा.
I will definitely contest the upcoming elections, I will announce later about the constituency from which I will be contesting: Makkal Needhi Maiam (MNM) chief Kamal Haasan #TamilNadu pic.twitter.com/PLLsdhJTQb
— ANI (@ANI) December 14, 2020
नए संसद पर सवाल
वहीं कमल हासन ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कमल हासन लगातार दूसरे नेताओं पर निशाना भी साध रहे हैं. चुनावी अभियान शुरू करने से पहले कमल हासन ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला. हासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए नए संसद भवन के शिलान्यास पर सवाल उठाया.
कमल हासन ने सवाल किया है कि जब चीन की महान दीवार का निर्माण किया जा रहा था तो हजारों लोगों की मौत हुई थी, उस समय शासकों ने कहा था कि यह लोगों की रक्षा के लिए है. अब कोरोना महामारी के कारण जब देश की आधी आबादी भूखी है, लोग अपना जीवन खो रहे हैं, तो किसकी रक्षा के लिए आप 1000 करोड़ रुपये की संसद का निर्माण कर रहे हैं? मेरे माननीय निर्वाचित प्रधानमंत्री जवाब दें.
यह भी पढ़ें: कमल हासन ने पीएम मोदी से पूछा- देश की आधी आबादी भूखी, हर रोज लोग मर रहे, फिर नए संसद भवन की जरूरत क्यों? विक्रम: कमल हासन की आनेवाली फिल्म का टीजर जारी, किचन में हथियार लोड करते हुए आए नजर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)