Kamal Hassan in Bharat Jodo Yatra: फिल्म जगत के दिग्गज एक्टर कमल हासन दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कमल मेरा नाम जरूर है, लेकिन मेरे पिता कांग्रेसी थे. हमारी विचारधाराएं जरूर अलग-अलग थीं और मैंने अपनी राजनीतिक पार्टी भी बनाई, लेकिन जब देश की बात आती है तो सभी राजनीतिक लाइन धुंधली पड़ जाती हैं. मैंने उस लाइन को धुंधला कर दिया और यहां आ गया.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल्ली में लाल किले के पास बने मंच पर उन्होंने कहा कि कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं यहां क्यों आया हूं तो उन लोगों को मैं बताना चाहता हूं कि मैं यहां पर एक भारतीय के तौर पर आया हूं. मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनकर यहां आया हूं. मेरी आत्मा ने मुझे कहा कि कमल भारत तोड़ने का नहीं भारत जोड़ने का काम करो.
‘ये यात्रा अभी शुरू हुई है’
इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ये यात्रा अभी सिर्फ शुरू हुई है. मैं रोड पर चलने वाली यात्रा की बात नहीं कर रहा बल्कि बदलाव की यात्रा की बात कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं यहां पर सिर्फ 5 साल के प्लान के नहीं आया हूं. मैं यहां पर आने वाली पीढ़ियों के प्लान के लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी के इस साहसी कदम की सराहना करता हूं
तमिलनाडु में विरोध, दिल्ली में साथ
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में अभिनेता से नेता बने कमल हासन का पहुंचाना थोड़ा चौंकाता जरूर है क्योंकि वे तमिलनाडु की राजनीति में कांग्रेस और उसकी सहयोगी डीएमके का जमकर विरोध करते रहे हैं. अब अचानक कांग्रेस के करीब आने पर कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कमल हासन के अलावा और भी कई अभिनेता रहे हैं जो इस यात्रा में शामिल हुए. उनमें स्वरा भास्कर, अमोल पालेकर, सुशांत सिंह, रिया सेन और पूजा भट्ट जैसी हस्तियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: