भोपालः मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. कमलनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा कि जेटली उच्च कोटि के कानून विशेषज्ञ होने साथ ही एक उत्कृष्ट राजनेता थे और देशहित से जुड़े मुद्दों पर विचारों की अभिव्यक्ति के कारण पहचाने जाते थे. कमलनाथ ने कहा कि देश ने एक स्पष्टवादी और तार्किक दृष्टिकोण रखने वाला नेता खो दिया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों एवं नागरिकों को दुख सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की.
कमलनाथ ने कहा, ''पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन का समाचार बेहद दुःखद है. मेरा उनका सदैव करीबी संबंध रहा,उनका निधन राजनैतिक क्षेत्र की एक अपूर्णिय क्षति है, परिवार के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे.''
बता दें कि वित्त मंत्री अरूण जेटली कई दिन से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थे. उनका निधन आज दोपहर में 12 बजे के बाद हुआ. उनके निधन की खबर आने के पक्ष-विपक्ष समेत तमाम नेताओं ने शोक जताया.
जेटली के निधन की सूचना मिलते ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई नेताओं ने शोक प्रकट किया.
मुख्यमंत्री गहलोत ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली के असामयिक निधन के समाचार से दुखी हूं.’’ गहलोत ने जेटली के परिजनों के प्रति सांत्वना जताई.
इस बीच, पायलट ने जेटली के निधन को देश के लिए बड़ी क्षति बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह सुनकर गहरा दुख हुआ कि जेटली नहीं रहें.’’ पायलट ने कहा कि जेटली के योगदान को देखते हुए उनका जाना देश के लिए बड़ी क्षति है.
अरुण जेटली के निधन पर राजस्थान के CM अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने जताया शोक