MP में कमलनाथ करा रहे हैं 230 सीटों पर इंटरनल सर्वे, सीएम शिवराज के सामने कांग्रेस के इस नेता का नाम उभरा
Congress Internal Survey For MP Election: मध्य प्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ 2023 के चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गए हैं.
![MP में कमलनाथ करा रहे हैं 230 सीटों पर इंटरनल सर्वे, सीएम शिवराज के सामने कांग्रेस के इस नेता का नाम उभरा Kamal Nath conducting internal survey 230 seats MP election 2023 name of this Congress leader emerged front of CM Shivraj ann MP में कमलनाथ करा रहे हैं 230 सीटों पर इंटरनल सर्वे, सीएम शिवराज के सामने कांग्रेस के इस नेता का नाम उभरा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/9557a58f5210e7fd4c08243a8aa1f3551672309735364398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congress Internal Survey For MP Election: भोपाल (Bhopal) विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस (Congress) को मिली सफलता की तर्ज पर पर ही पीसीसी चीफ 2023 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) अपने चिर परिचित अंदाज में कांग्रेस नेताओं की स्थिति जानने के लिए सर्वे करा रहे हैं.
पहला सर्वे हो गया है. दूसरा जारी है, जिसकी रिपोर्ट फरवरी महीने में आ जाएगी. हालांकि सर्वे के आधार पर अंदर की जो रिपोर्ट सामने आई है. उसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस के 37 विधायक और 17 पूर्व मंत्रियों की स्थिति मजबूत है. इधर, इस सीएम शिवराज सिंह चौहान को चुनौती देने के लिए कमलनाथ के सर्वे में युवा नेता अर्जुन आर्य का नाम सामने आया है.
बता दें कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनाव में अब महज आठ से नौ महीने शेष बचे हैं. मध्यप्रदेश में दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं.
कांग्रेस के तरफ से प्रदेश की 230 सीटों पर सर्वे कराया जा रहा है. इस बार कांग्रेस की जो प्लानिंग है, उसके मुताबिक कमजोर सीटों पर छह महीने पहले कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी, ताकि प्रत्याशी विधानसभा क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत कर सकें. इधर बताया जा रहा है कांग्रेस के तरफ से अब तक दो इंटरनल सर्वे करा लिए हैं, जिसमें पहले की रिपोर्ट आ गई है, जबकि दूसरी रिपोर्ट फरवरी महीने में आएगी.
कांग्रेस के मंत्रियों की जमीनी स्थिति मजबूत
बताया जा रहा है कि कांग्रेस के सर्वे में प्रदेश की 230 सीटों में कांग्रेस के मौजूदा 95 विधायकों में 37 और 17 पूर्व मंत्रियों की स्थिति जमीन तौर पर मजबूत है. मजबूत स्थिति वाले इन कांग्रेसी नेताओं को तैयारी करने के लिए कह दिया गया है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी से जब इन सर्वे पर पूछा गया तो, उनका कहना था पार्टियां लगातार सर्वे करवाती रहती है. इस सर्वे की जयादा जानकारी नहीं है, मगर एक बात तय है कि मध्य प्रदेश में अगली बार सरकार कांग्रेस कि बनेगी और कमलनाथ जी मुख्यमंत्री होंगे.
नाथ के सर्वे में यह पूर्व मंत्री पास
बताया जा रहा है कि पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) के इंटरनल सर्वे में जो पूर्व मंत्री पास हुए हैं, उनमें राजपुर से बाला बच्चन, लहार से डॉ. गोविंद सिंह, महेश्वर से विजयलक्ष्मी साधौ, सोनकच्छ से सज्जन सिंह वर्मा, राऊ से जीतू पटवारी, जबलपुर पश्चिम से तरुण भनोट, जबलपुर पूर्व से लखन घनघोरिया, राधोगढ़ से जयवर्धन सिंह, मुलताई से सुखदेव पांसे, खिलचीपुर से प्रियव्रत सिंह, भोपाल दक्षिण-पश्चिम से पीसी शर्मा, डिंडौरी से ओंकार सिंह मरकाम, भितरवार से लाखन सिंह यादव, कसरावर से सचिन यादव और देवरी से हर्ष यादव शामिल हैं. साथ ही नाथ के सर्वे में कांग्रेस के वर्तमान 37 विधायकों की स्थिति भी मजबूत हैं, जिन्हें नाथ ने फिर से तैयारी करने के लिए कह दिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, चीन समेत इन 6 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)