कमलनाथ ने इमरती देवी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, महिला आयोग ने EC को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की
मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
![कमलनाथ ने इमरती देवी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, महिला आयोग ने EC को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की Kamal Nath remarks against imrati devi women commission writes letter to ec demanding action कमलनाथ ने इमरती देवी के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी, महिला आयोग ने EC को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/20182834/kamal-nath-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री इमरती देवी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से कथित तौर पर ‘आइटम‘ वाली टिप्प्णी किए जाने को लेकर कार्रवाई की मांग की है. मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर उन्होंने कमलनाथ के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की बात की है.
आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस मामले में कमलनाथ से जवाब मांगा गया है. बयान में कहा गया है, ‘‘खबरों के माध्यम से पता चला है कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश के डबरा में एक सभा के दौरान एक महिला मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है. आयोग एक नेता की ओर से दिए गए इस गैरजिम्मेदाराना और अपमाजनक बयान की कड़ी निंदा करता है.’’
जरूरी कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया
महिला आयोग के मुताबिक, इस मामले में जरूरी कार्रवाई के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया है. इससे पहले, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था कि आयोग कमलनाथ को नोटिस भेज रहा है और चुनाव आयोग को भी पत्र लिख रहा है. गौरतलब है कि इमरती देवी के खिलाफ डबरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे के लिए चुनाव प्रचार करते हुए कमलनाथ ने रविवार को कहा था, ‘‘डबरा से सुरेश राजे जी हमारे उम्मीदवार हैं. सरल स्वभाव के, सीधे-सादे हैं. ये तो उसके जैसे नहीं हैं. क्या है उसका नाम?’’
मध्य प्रदेश तीन नवंबर को उपचुनाव होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी
इसी बीच वहां मौजूद जनता जोर-जोर से ‘इमरती देवी’, ‘इमरती देवी’ कहने लगी. इसके बाद कमलनाथ ने Mहंसते हुए कहा, ‘‘मैं क्या उसका (डबरा की बीजेपी प्रत्याशी का) नाम लूं. आप तो उसको मेरे से ज्यादा पहचानते हैं. आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था. ये क्या आइटम है?’’ गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के विश्वस्त 21 विधायकों ने मार्च में कांग्रेस और राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इन विधायकों में इमरती देवी भी शामिल हैं. इस घटनाक्रम के बाद मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार गिर गई थी.
मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में तीन नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना 10 नवंबर को होगी.
यह भी पढ़ें.
छह साल के भीतर में देश में सात नए IIM, 15 नए एम्स, 6 IIT और 16 IIIT बने- पीएम मोदी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)