कमलनाथ बोले- कांग्रेस में आत्मचिंतन का दौर, BJP के खिलाफ चल रही हवा
कमलनाथ ने कहा कि विपक्षी दलों की और जनता का झुकाव बढ़ा है और मोदी सरकार को लेकर जनता में नाराजगी उभर रही हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में असंतोष की चर्चा पर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस में कोई बगावत नहीं है.
भोपाल: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने दावा किया है कि कांग्रेस में उथलपुथल का नहीं, आत्मचिंतन का दौर है. पांच राज्यों के चुनाव परिणामों का जिक्र करने पर उन्होंने माना की परिणाम हमारे पक्ष में ज्यादा नहीं रहे लेकिन बीजेपी को भी 840 सीटों में से सिर्फ 125 सीटें मिली हैं. इसका मतलब है कि बीजेपी के खिलाफ हवा चल रही है.
कमलनाथ ने कहा कि विपक्षी दलों की और जनता का झुकाव बढ़ा है और मोदी सरकार को लेकर जनता में नाराजगी उभर रही हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में असंतोष की चर्चा पर कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस में कोई बगावत नहीं है. सब बड़े नेता हैं. सब नेता अध्यक्ष को सुझाव देते हैं. अगर मैं सुझाव दूं तो क्या मुझे जी24 कहोगे? ये सारे वरिष्ठ नेता हैं, जिनसे मेरा और पार्टी के नेताओं का संबंध बना हुआ है.
कांग्रेस को कब मिलेगा पूर्णकालिक राष्ट्रीय अध्यक्ष?
कांग्रेस पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष कब मिलेगा? इस पर कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान में श्रीमती सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्ष हैं और अब राजनीति दिल्ली से नहीं बल्कि शहर और गांव से चलती है. इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. हम अपना अध्यक्ष आने वाले वक्त में चुन लेंगे.
कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि जब वैक्सीन नहीं थी तब चुनावों में युवकों के वोट लेने के लिए वैक्सीन का ऐलान कर दिया. ये समय टिप्पणी का नहीं टीका लगाने का हैं. इसलिए सरकार जल्दी सबको टीके उपलब्ध करवाए. इन दिनों देश की जनता बुरे हाल में है.