Lok Sabha Election Results 2019: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के लिए राहत की खबर आई है. छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के कैंडिडेट और राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं उनके बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर जीत दर्ज कर ली है. ये नकुलनाथ का पहला चुनाव था.


नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार नत्थन शाह कवरेती को 37706 वोटों से हराया है. वहीं छिंदवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कमलनाथ 22 राउंड की वोटों की गिनती के बाद 24509 मतों से विजयी हुए. सीएम कमलनाथ को 112220 वोट मिले. वहीं बीजेपी उम्मीदवार विवेक साहू को 87711 मिले. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के ताजा रूझानों के मुताबिक बीजेपी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.


वहीं मध्य प्रदेश के गुना से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया लगभग 115232 वोटों से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण पाल सिंह 502957 वोटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंधिया को पश्चिमी यूपी का चुनाव प्रचार का प्रभारी बनाया था. इसके अलावा बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह से आगे चल रही हैं.


2014 में कमलनाथ ने जीता था लोकसभा चुनाव 
छिंदवाड़ा लोकसभा सीट मध्य प्रदेश के महाकौशल इलाके में आती है. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस पार्टी के कमलनाथ ने 5 लाख 59 हजार 755 वोट हासिल किये थे और 1 लाख 16 हजार 537 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की थी. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर दूसरे स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के चौधरी चंद्रभान कुबेर सिंह रहे थे जिन्होंने 4 लाख 43 हजार 218 वोट हासिल किये थे. GGP के परदेशी 25 हजार 628 वोट पाकर तीसरे तो NOTA 25 हजार 499 वोट पाकर चौथें स्थान पर था.