KRK Arrested: कमाल राशिद खान ने निचली अदालत में लगाई जमानत की अर्जी, पुलिस ने इसलिए कसा है शिकंजा
Kamal Rashid Khan News: केआरके दो साल बाद मुंबई लौटे थे और उनके लौटते ही पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. कमाल राशिद खान ने बॉलीवुड कलाकारों के निधन को लेकर विवादित टिप्पणी की थी.
Kamal Rashid Khan Arrested: सेल्फ क्लेम क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद बोरीवली कोर्ट (Borivali Court) में जमानत की अर्जी लगाई है. कोर्ट कमाल राशिद खान की जमानत अर्जी (Bail Application) पर शाम 4 बजे सुनवाई करेगा. कोर्ट उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई कर अपना फैसला सुनाएगा.
बता दें कि विवादित ट्वीट मामले (Controversial Tweet Case) में गिरफ्तार कमाल राशिद खान को बोरीवली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मलाड पुलिस (Malad Police) ने उन्हें 2020 में उनके एक विवादित ट्वीट को लेकर आज गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें बोरीवली कोर्ट में पेश किया गया था.
दो साल बाद मुंबई लौटे केआरके
बता दें कि केआरके दो साल बाद मुंबई लौटे थे और उनके लौटते ही पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. कमाल राशिद खान ने बॉलीवुड कलाकारों के निधन को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. बताया जा रहा है कि पुलिस दो साल से केआरके को ढूंढ रही थी लेकिन वह मुंबई में नहीं थे. कल एयरपोर्ट पर लैंड होते ही पुलिस ने उन्हें वहां से गिरफ्तार कर लिया.
इसलिए हुई केआरके की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि कमाल राशिद खान अक्सर अपने ट्वीट को लेकर विवादों और चर्चा में बने रहते हैं. बता दें कि केआरके की गिरफ्तारी 2020 में उनके द्वारा किए गए एक विवादित ट्वीट को लेकर की गई है. शिवसेना नेता राहुल कनाल ने कमाल राशिद खान के खिलाफ मलाड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल, केआरके ने साल 2020 में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और ऋषि कपूर को लेकर एक विवादित ट्वीट किया था.
केआरके ने इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन को लेकर विवादित कमेंट किया था. जिसमें उन्होंने इन कलाकारों के निधन पर लिखा था-'मैंने कुछ दिनों पहले ही कहा था कि कोरोना कुछ फेमस लोगों को लिए बिना नहीं जाएगा. मैंने उनके नाम नहीं लिखे थे, क्योंकि फिर लोग मुझे गालियां देने लगते.' केआरके ने एक अन्य ट्वीट भी किया था. जिसमें लिखा था- 'मुझे पता था कि इरफान और ऋषि कपूर जाएंगे. मुझे ये भी पता है कि अगला नंबर किसका है."
इसे भी पढ़ेंः-
नई शराब नीति पर अन्ना हजारे की केजरीवाल को खरी-खरी, चिट्ठी में कहा- आप भी सत्ता के नशा में डूब गये