मुंबई: मुंबई के कमला मिल कंपाउंड के जिन तीन रेस्टोरेंट में आग लगी थी, उसमें से एक वन अबव रेस्टोरेंट के एक और मालिक अभिजीत मानकर को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बीती रात दो और आरोपियों कृपेश और जिगर सिंघवी को पुलिस ने बांद्रा के लिंकिंग रोड से गिरफ्तार किया था. अब सिर्फ युग तुली फरार हैं, जिसकी सीसीटीवी तस्वीर कल सामने आई थी. कमला मिल कंपाउंड के रेस्टोरेंट में आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई थी.
दो पब मालिक गिरफ्तार
इस घटना के बाद से फरार चल रहे सांघवी बंधुओं को यहां अंधेरी इलाके में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ‘वन एवब’ पब के मालिकों- सांघवी बंधुओं ओर अभिजीत मंकार को कथित रुप से शरण देने को लेकर एक होटल मालिक विशाल करिया को कल गिरफ्तार किया था. इन तीनों पर गैर इरादतन हत्या और भादसं की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
14 लोगों की हुई थी मौत
पुलिस ने उनके ठिकानों के बारे में सुराग देने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. बता दें कि कमला हाउस स्थित ‘वन एबव’ और उससे सटे मोजो बिस्त्रो रेस्तरां पब में 29 दिसंबर को भयंकर आग लगने से 14 लोगों की जान चली गयी थी.
कमला मिल्स हादसा: वन अबव रेस्टोरेंट का मालिक गिरफ्तार, 14 लोगों की हुई थी मौत
एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 Jan 2018 08:27 AM (IST)
कमला हाउस स्थित ‘वन एबव’ और उससे सटे मोजो बिस्त्रो रेस्तरां पब में 29 दिसंबर को भयंकर आग लगने से 14 लोगों की जान चली गयी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -