कमला मिल्स हादसा: पुलिस ने पब के दो सह-मालिकों को जारी किया लुकआउट नोटिस
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सी ग्रेड हॉस्पिटेलिटी की तरफ से संचालित ‘1 एबव’ के सह मालिकों हितेश सांघवी और जिगर सांघवी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.
मुंबई: मुंबई के लोअर परेल इलाके में कमला मिल परिसर स्थित ‘1 एबव’ पब में आग लगने की घटना के बाद पब के दो सह-मालिकों के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. इस पब में हाल ही में जन्मदिन के जश्न के दौरान लगी आग की घटना में 14 लोगों की मौत हो गयी थी. पुलिस ने बताया कि दूसरे आरोपियों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रकिया चल रही है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सी ग्रेड हॉस्पिटेलिटी की तरफ से संचालित ‘1 एबव’ के सह मालिकों हितेश सांघवी और जिगर सांघवी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है.
पुलिस ने कल सांघवी बंधुओं, दूसरे सह मालिक अभिजीत मनका और अन्य पर आईपीसी की धारा-गैर इरादतन हत्या, किसी की जान को खतरे में डालने या किसी हरकत से निजी सुरक्षा या जान को खतरे में डालने सहित दूसरे आरोपों के तहत मामला दर्ज किया था. मुंबई में छत पर स्थित पब में जन्मदिन के जश्न के दौरान भीषण आग इमारत में फैल गयी जिससे 14 लोगों की मौत हो गयी थी और 21 अन्य घायल हो गए थे.
पब की ओर से कल दावा किया गया था कि सभी जरूरी मंजूरी ली गयी थी और सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था. उसने आपात निकास की व्यवस्था में नाकामी के लिए मोजो बिस्त्रो पब को जिम्मेदार ठहराया था.