CM बनने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कमलनाथ-सिख दंगों में मेरे खिलाफ कोई FIR नहीं
कमलनाथ ने दिल्ली में सिखों के प्रदर्शन पर कहा कि जो आरोप लग रहे है गलत है, मेरे खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है. सिख दंगों में मेरे खिलाफ कोई एफआईआर नहीं हुई और पहले कभी ये बात नहीं उठी. इसके पीछे की राजनीति आप समझ रहे होंगे.
नई दिल्लीः मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ पद संभालते ही काम में जुट गए हैं. आज सीएम पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने सबसे पहला काम किसानों की कर्जमाफी की फाइल साइन करने का किया. इसके अलावा मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पहली प्रेस कांफ्रेंस भी की जिसमें उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल के गठन पर अभी कोई विचार नहीं किया गया. गौरतलब है कि आज कमलनाथ ने अकेले ही शपथ ग्रहण की है और उनके साथ किसी मंत्री ने शपथ नहीं ली है.
आज दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस के नेता सज्जन कुमार को 1984 सिख दंगों के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा कमलनाथ पर भी सिख दंगों में संलिप्त होने के आरोप लगते रहे हैं. आज आम आदमी पार्टी ने कहा कि कमलनाथ को मध्य प्रदेश का सीएम नहीं बनाना चाहिए था. वहीं दिल्ली में कमलनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. कमलनाथ ने दिल्ली में सिखों के प्रदर्शन पर कहा कि जो आरोप लग रहे है गलत है, मेरे खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है. सिख दंगों में मेरे खिलाफ कोई एफआईआर नहीं हुई और पहले कभी ये बात नहीं उठी. इसके पीछे की राजनीति आप समझ रहे होंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमलनाथ ने कहा कि मुझे आज बहुत ख़ुशी के साथ बहुत चिंता है, बहुत बेचैनी है. लोगों को हमसे बहुत आशा है, हम इसे पूरा करेंगे. मैं सरकारी बैंकों से कहना चाहता हूं कि उद्योगपतियों का 50 फीसदी कर्ज माफ़ कर देते हो तो किसान का कर्ज माफ़ करने में पेट क्यों दुखता है. इसके अलावा सीएम कमलनाथ ने अधिकारियों की बैठक के बाद कहा कि राज्य की व्यवस्था में परिवर्तन की जरूरत है. भ्रष्टाचार गांव से शुरू होता है. जो काम होने वाला था वो होना चाहिये, मुझे खुशी है तो बैचेनी और चिंता भी है.
आज एमपी के सीएम कमलनाथ ने कई फैसले लिए हैं -
- मप्र में लगने वाले उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार स्थानीय निवासियों को मिलेगा.
- चार गारमेंट पार्क खोले जायेंगे.
- किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्जा माफ होगा.
- गरीब की बेटी के विवाह पर 51 हजार रुपये मिलेंगे.
किसानों के कर्जमाफी का असर सूत्रों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कर्ज माफी से लगभग 34 लाख किसानों को फायदा होगा. वहीं मध्य प्रदेश सरकार पर 35-38 हज़ार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. हालांकि कर्ज माफी योजना का लाभ ऐसे किसानों को नहीं मिलेगा जो सरकारी कर्मचारी हैं या आयकर दाता हैं.
भूपेश बघेल बने छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ 17 दिसंबर 2018: कांग्रेस के तीन मुख्यमंत्रियों ने ली एक ही दिन शपथ CM की कुर्सी संभालते ही कमलनाथ का बड़ा फैसला, किसानों के 2 लाख रुपये तक के कर्ज किए माफ