कमलनाथ पर सस्पेंसः दावों के बीच किया साफ- मेरी नहीं हुई किसी से बात, दिग्विजय ने कहा- उन पर भी ED-IT और CBI का दबाव
Kamalnath Latest News: सियासी गलियारों में ऐसी अटकलें हैं कि कमलनाथ कांग्रेस छोड़कर 18 फरवरी, 2024 को बीजेपी में चले जाएंगे.
Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमालनाथ के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने पर सस्पेंस बना हुआ हुआ. इस बीच उन्होंने कह- मेरी कहीं बात नहीं हुई है. मैं फिलहाल तेरहवीं में जा रहा हूं.
उधर, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कहा है- मेरी उनसे लगातार बात हो रही है. कांग्रेस नेतृत्व से भी उनकी बात हो रही है.
'कमलनाथ ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया'
दिग्विजय सिंह ने आगे दावा किया कि कमलनाथ जैसा व्यक्ति (जिसे हम इंदिरा गांधी का तीसरा सुपुत्र मानते हैं) ने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है. पार्टी ने उन्हें सभी पद दिए. मुझे नहीं लगता कि वे पार्टी छोड़ेंगे. उन पर भी प्रवर्तन निदेशलाय (ईडी), इनकम टैक्स (आईटी), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का दबाव है पर उनका चरित्र दबाव में नहीं आने वाला है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात
कयास लगाए जा रहे हैं कि कमलनाथ आज बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. इस बीच कांग्रेस के विधायक और अन्य नेताओं के भी दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है. गौरतलब है कि 2023 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा था.
ऐसे में अधिकांश नेता उनके समर्थक हैं. चर्चा है कि कमलनाथ के साथ 22 से अधिक विधायक बीजेपी में जाएंगे. 22 से अधिक की संख्या होने पर दल बदल कानून लागू नहीं होगा.
विधायकों से संपर्क साध रहे जीतू पटवारी
वहीं, राज्य में मची भगदड़ देख प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से संपर्क किया है. इस बीच कई विधायकों के फोन बंद कर लिया. इसके चलते कई विधायकों से पार्टी का संपर्क नहीं हो पा रहा है.
यह भी पढ़ें- '40 रुपए बढ़ा 400 वापस ले लेती है सरकार', बोले सिद्धू- किसानों की आय के वादे से और क्या बड़ा हो सकता है झूठ