नई दिल्लीः देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के पॉश इलाके लोअर परेल के कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग से कम से कम 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इनमें से कुछ लोग ऐसे थे जो न्यू ईयर पार्टी के लिए मुंबई आए थे तो कुछ लोग बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए यहां इकट्ठे हुए थे.


22 साल की यशा ठक्कर भी पहली बार गुजरात से मुम्बई में नए साल का जश्न मनाने आईं थीं. जोर-शोर से  31 दिसंबर की तैयारियां भी वो कर चुकी थीं. यशा नए साल का स्वागत मुम्बई में करने के लिए एक्साइटेड थीं. कल रात यशा चचेरे भाई-बहन के साथ मोजो रेस्टोरेंट में डिनर करने गईं. वहां आग लगने के बाद उनकी चचेरी बहन तो टॉयलेट में चली गई और बच गई लेकिन यशा आग की चपेट में आ गई. यशा के मां-बाप, गुजरात से मुम्बई पहुंच चुके हैं.


इसी तरह से बाबूलाल मेहता की 28 वर्षीय पोती खुशबू मेहता भंसाली जिसे घर में सब प्यार से खुशी बुलाते थे, का आज जन्मदिन है. खुशबू मेहता कल रात अपना बर्थडे 12 बजे सेलिब्रेट करने के लिए 15-20 दोस्तों के साथ मोजो रेस्टोरेन्ट गई थीं. आग लगने के बाद जान बचाने के लिए खुशबू और उनकी सबसे करीबी दोस्त किंजल मेहता शाह टॉयलेट में चले गए वहा दम घुटने से मौत हो गई.



                     खुशबू मेहता                          किंजल मेहता

48 वर्षीय प्रीति राजगरिया अपनी बेटी रुचि राजगरिया के साथ डिनर करने यहां रेस्टोरेंट गई थीं. आग लगने के बाद दोनों का हाथ एक-दूसरे से छूट गया. बेटी रुचि तो बाहर निकल गई लेकिन प्रीति बाथरूम में चली गई और दम घुटने से मौत हो गई. प्रीति के पति राजेश वडोदरा गए थे और रात साढ़े 11 बजे ही घर पहुंचे थे. उन्होंने घर आकर पत्नी प्रीति और रुचि को जल्द घर आने को कहा तब रुचि ने बताया कि आग लगने से मम्मी बिछड़ गई है. 24 दिन पहले ही प्रीति राजगरिया की सास का निधन हुआ था. वर्ली में रहने वाले राजेश और प्रीति की 2 बेटियां है.