मुंबई: मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड में लगी भीषण आग से 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में करीब 12 लोग जख्मी हैं, जिन्हें करीब के अस्पतालों में भर्ती किया गया है. घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है. मरने वालों में 12 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं. रेस्तरां में आग बुझाने के यंत्र नहीं थे, फायर एग्जिट पर सामान रखा था, लोगों को बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला. आग लगने पर रेस्तरां मैनेजमेन्ट के लोग फरार हो गए.



हादसे वाली जगह पर सीएम, बीएमसी के पांच अधिकारी सस्पेंड
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मुंबई में हादसे वाली जगह पर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर घटना की जांच के आदेश की जानकारी भी दी. वहीं दूसरी ओर सरकार ने कार्रवाई करते हुए लापरवाही के आरोप में बीएमसी के पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. दरअसल कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कमला मिल इलाके में बने रेस्टोरेंट की शिकायत बीएमसी में की थी. लेकिन इन शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई.


ऐसे हुआ हादसा
आधी रात के वक़्त सबसे पहले आग तीसरी मंजिल पर स्थित रेस्टोरेंट में लगी और ये फैलकर दूसरे तीन रेस्टोरेंट में लग गई. पुलिस ने मोजो रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. होटल मालिक समेत 3 लोगों पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. जिस बिल्डिंग में आग लगी है उसमें कई टीवी चैनलों के भी ऑफिस हैं. बीएमसी अधिकारी ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां दुर्घटनास्थल पर पहुंची. सुबह करीब 6.30 बजे आग पर नियंत्रण पाया गया. अधिकांश पीड़ितों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दमकल कर्मचारी 10 अन्य लोगों को आग से बचाने में कामयाब रहे.



दम घुटने से मौत
घायलों को इलाज के लिए केईएम अस्पताल, भाटिया अस्पताल, ऐयरोली बर्न्‍स अस्पताल में दाखिल कराया गया, जबकि मामूली रूप से घायल दो लोगों को सियोन अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. केईएम अस्पताल के डीन अविनाश सुपे ने कहा कि पीड़ितों के पोस्टमार्टम से पता चला है कि ज्यादातर लोगों की मौत जलने से अधिक दम घुटने के कारण हुई है. कई लोगों ने टॉयलेट में घुस कर जान बचाने का प्रयास किया लेकिन दम घुटने से सभी की मौत हो गई.



खुशी नहीं मौत मिली
कुछ लोग ऐसे थे जो न्यू ईयर पार्टी के लिए मुंबई आए थे तो कुछ लोग बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए यहां इकट्ठे हुए थे. 22 साल की यशा ठक्कर भी नए साल का जश्न मनाने आईं थीं. यशा चचेरे भाई-बहन के साथ मोजो रेस्टोरेंट में डिनर करने गईं. वहां आग लगने के बाद उनकी चचेरी बहन तो टॉयलेट में चली गई और बच गई लेकिन यशा आग की चपेट में आ गई. खुशबू मेहता अपना बर्थडे 12 बजे सेलिब्रेट करने के लिए 15-20 दोस्तों के साथ रेस्टोरेन्ट गई थीं. आग लगने के बाद जान बचाने के लिए खुशबू और उनकी सबसे करीबी दोस्त किंजल मेहता शाह टॉयलेट में चले गए और वहां दम घुटने से मौत हो गई. प्रीति राजगरिया अपनी बेटी रुचि राजगरिया के साथ डिनर करने यहां रेस्टोरेंट गई थीं. आग लगने के बाद दोनों का हाथ एक-दूसरे से छूट गया. बेटी रुचि तो बाहर निकल गई लेकिन प्रीति बाथरूम में चली गई और दम घुटने से मौत हो गई.



कमला मिल्स कंपाउंड
मुंबई के कमला मिल्स कंपाउंड इलाके में काफी रेस्टोरेंट्स हैं जिसके कारण रात के वक्त भी यहां चहल-पहल बनी रहती है. लोअर परेल रेलवे स्टेशन से इस जगह की दूरी केवल तीन किलोमीटर है. कमला मिल नाम की मिल कभी यहां चला करती थी. ये काफी प्रसिद्ध मिल थी जिसमें कपड़ा बनाया जाता था. लेकिन वक्त बदला, मिल बंद हो गई और ऊंची-ऊंची इमारतों से ये जगह घिर गई. ये जगह अब खाने पीने के लिए काफी प्रसिद्ध है. लंदन टैक्सी, मोजोज़ ब्रिस्टो, फ्रंटियर पोस्ट जैसे रेस्टोरेंट काफी फेमस हैं और दूर दूर से लोग यहां आते हैं.