West Bengal Rail Accident: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में हुए रेल हादसे में घायल यात्रियों से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुलाकात की. सीएम ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी हमला किया.
घायलों से मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि सुबह जब हादसा हुआ, उस वक्त से मैं अपने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के माध्यम से स्थिति पर नजर बनाए रखी है. घायलों की मदद और बचाव कार्य शुरू करने के लिए तमाम कोशिशें की गई है. अस्पताल पहुंचकर मैंने मरीजों से मुलाकात की है. हमने लोकल विधायक को कहा है कि आप घटनास्थल पर जाइए और जो भी करना है करिए. हम लोगों ने महज दो से तीन घंटे में पूरा रेस्क्यू कर लिया.
ममता बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला
इसके अलावा उन्होंने कहा, "जब मैं रेल मंत्री थी, मैंने 2-3 बड़ी रेल दुर्घटनाएं देखीं. उसके बाद मैंने सुनिश्चित किया कि टक्कर रोधी उपकरण तैयार हो जिसके बाद ट्रेनों की टक्कर बंद हो गई थी. आज रेलवे में क्या हो रहा है, कोई नहीं जानता. रेल मंत्रालय में कई मुद्दे हैं. अलग से रेलवे बजट बंद कर दिया गया है और इस विभाग को अब पर्याप्त महत्व नहीं मिल रहा है. मैं रेलवे के बारे में सब जानती हूं, कुछ भी नया नहीं किया गया है."
रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान
हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दस-दस लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ढाई-ढाई लाख और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है. पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में सोमवार सुबह करीब नौ बजे एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी थी. यह हादसा रंगापानी स्टेशन के पास हुआ.