Kanchanjunga Express Accident Highlights: रेल मंत्री के बाद ममता बनर्जी ने भी की घायलों से मुलाकात, बदले गए कई ट्रेनों के रूट
Kanchanjunga Express Accident Highlights: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास स्थित रंगापानी स्टेशन पर सोमवार (17 जून) की सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया.
LIVE
Background
Kanchanjunga Express Accident Highlights: पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास स्थित रंगापानी स्टेशन पर सोमवार (17 जून) की सुबह बड़ा रेल हादसा हो गया. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 60 लोग घायल हैं. कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला (त्रिपुरा) से चलती है और सियालदह (पश्चिम बंगाल) जाती है.
बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 9.30 बजे हुआ. जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास मालगाड़ी ने ट्रेन नंबर 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण ती कि कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. इसके बाद एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की तमाम टीमें रेस्क्यू में जुट गई हैं, घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर रेल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, NFR जोन में बहुत दुखद हादसा हुआ है. रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मिलकर काम कर रही हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे की जानकारी देते हुए दुख जताया. ममता बनर्जी ने कहा, अभी अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र में एक दुखद रेल दुर्घटना की खबर सुनकर स्तब्ध हूं. अभी और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई. सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
Kanchanjunga Express Accident Live: आप सांसद संदीप पाठक ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा, "पश्चिम बंगाल में आज फिर एक रेल दुर्घटना हुई. मैं इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मुझे उम्मीद है कि घायलों का उचित इलाज हो रहा होगा. मैं प्रधानमंत्री और हमारे रेल मंत्री से पूछना चाहता हूं कि इस देश में इस तरह की दुर्घटनाएं कब तक होती रहेंगी. एक तरफ आप बुलेट ट्रेन की बात करते हैं और दूसरी तरफ आप सामान्य यात्री ट्रेनों को भी सुरक्षित नहीं कर पाते हैं."
Kanchanjunga Express Accident Live: 'हास्यास्पद बातें करती हैं ममता बनर्जी', सुकांत मजूमदार का टीएमसी चीफ पर हमला
केंद्रीय मंत्री और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "यह राजनीति का समय नहीं है. एक मुख्यमंत्री होने के नाते ममता बनर्जी का यह दावा कि उन्होंने टक्कर रोधी उपकरण पेश किया है, बिल्कुल हास्यास्पद है. हमें मिली जानकारी के अनुसार, 47 घायल यात्री यहां भर्ती हैं. उनमें से 3 आईसीयू में हैं और एक बच्चा पीआईसीयू में है. रेलवे विभाग ने सभी घायलों को 50 हजार रुपये नकद दिए हैं और जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें 2.5 लाख रुपये दिए गए हैं. रेल मंत्री इतने मेहनती हैं कि जब भी ऐसी कोई घटना होती है तो वे दुर्घटना स्थल का दौरा करते हैं."
Kanchanjunga Express Accident Live: बंगाल रेल हादसे पर क्या बोले पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी
पूर्व रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर कहा, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद दिन है और मेरी संवेदनाएं उन शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. इतना कहने के बाद, मुझे लगता है कि हमें जांच रिपोर्ट आने का इंतजार करना चाहिए, क्योंकि उससे पहले हमें नहीं पता चलेगा कि वास्तव में क्या हुआ है. तब तक, मुझे लगता है कि राजनीतिक क्षेत्र में हम सभी को केवल जीवन बचाने को प्राथमिकता देनी चाहिए और जो दुर्भाग्यपूर्ण लोग घायल हुए हैं, हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिले."
Kanchanjunga Express Accident Live: राज्यपाल सीबी आनंद बोस ने घायलों से की मुलाकात
कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर राज्यपाल सीबी आनंद बोस ने कहा, "मैंने मरीजों को देखा, डॉक्टरों से चर्चा की. स्थिति नियंत्रण में है, सिवाय आईसीयू में भर्ती मरीजों के लेकिन उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा दी जा रही है. यह एक त्रासदी है जिसमें हम सभी एक साथ खड़े हैं. अस्पताल में भर्ती मरीजों के पुनर्वास के लिए सभी कदम उठाए जाएंगे. हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं. निश्चित रूप से, सभी कदम उठाए जाएंगे."
Kanchanjunga Express Accident Live: 'स्थिति पहले से अब बेहतर', घायलों से मिलने के बाद बोले अनंत महाराज
कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना पर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद भाजपा सांसद अनंत महाराज ने कहा, "स्थिति अब बेहतर है. यह घटना नहीं होनी चाहिए थी, लेकिन इस पर विचार-विमर्श की जरूरत है. मैं सरकार और रेल मंत्रालय से कहूंगा कि हमारे रेलकर्मियों को जागरूकता की जरूरत है."