Kanchenjunga Express Train Accident Helpline Numbers: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार (17 जून, 2024) को हुए बड़े रेल हादसे की खबर जैसे ही आग की तरह फैली, वैसे ही कंचनगंजा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार और दुर्घटनास्थल के आस-पास मौजूद लोगों के प्रियजन और परिजन हैरान-परेशान हो गए.


रेल हादसे के बाद प्रशासन की ओर से कुछ हेल्पलाइन नंबर्स जारी किए गए, जिन पर कॉल करके मदद पाई जा सकती है. ये हेल्पलाइन नंबर्स निम्नवत हैं:


हेल्पडेस्क नंबर्स (सियालदाह में) 



  • 033-23508794

  • 033-23833326


LMG हेल्पलाइन नंबर्स



  • 03674263958

  • 03674263831

  • 03674263120

  • 03674263126

  • 03674263858






GHY Station से जुड़ीं हेल्पलाइन



  • 03612731621

  • 03612731622

  • 03612731623


कब, कहां और कैसे हुआ रेल हादसा?


उत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) में कटिहार डिवीजन के डिवीजनल रेलवे प्रबंधक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी कि रेल हादसा तब हुआ जब कंचनजंगा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 13174) अगरतला से आ रही थी. सुबह नौ बजे के आस-पास न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के नजदीक रंगापानी के पास मालगाड़ी और एक्सप्रेस ट्रेन की भिड़ंत हुई थी. इस बीच, दार्जिलिंग पुलिस के एडिश्नल एसपी अभिषेक रॉय ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 25 से 30 लोग घायल हुए हैं. स्थिति फिलहाल नाजुक है. अभी तक मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हुई है.


रेल मंत्री ने कहा- दार्जिलिंग ट्रेन हादसा दुर्भाग्यपूर्ण


केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस रेल हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. एक्स पोस्ट के जरिए उन्होंने कहा कि युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम (रेस्क्यू से जुड़ा) कर रही हैं. घायलों को अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है और सीनियर अफसर मौके पर मौजूद हैं. 


यह भी पढ़ेंः कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में जा घुसी मालगाड़ी, हादसे के बाद बोगी का हो गया ऐसा हाल