Kanchanjunga Accident Video: कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में जा घुसी मालगाड़ी, हादसे के बाद बोगी का हो गया ऐसा हाल
Kanchanjunga Train Accident Video: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए सुबह हुए ट्रेन हादसे के बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए.
Kanchanjungha Express Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार (17 जून, 2024) सुबह तब बड़ा हादसा हो गया, जब वहां पर एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पनप गया, जबकि कई लोगों के जख्मी होने की खबर है.
उत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) के वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सियालदह (प.बंगाल) जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी के पास मालगाड़ी से टकरा गई थी. ट्रेन अगरतला से आ रही थी और सुबह करीब नौ बजे यह रंगापानी के पास दुर्घटना का शिकार हो गई.
इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा हो गया है. जलपाईगुड़ी में मालगाड़ी से टकराई कंचनजंगा एक्सप्रेस जिसके बाद बोगियां पटरी से उतर गए, खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. #TrainAccident #KanchanjunghaExpress #News #Hindi… pic.twitter.com/cCMPxL926Q
— ABP News (@ABPNews) June 17, 2024
इस बीच, समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दुर्घटना के बाद का वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है. आठ सेकेंड की क्लिप में क्षतिग्रस्त बोगी नजर आ रही थी, जिसके आसपास लोग हैरान-परेशान दिखे. देखिए वीडियोः
#WATCH | Goods train rams into Kanchenjunga Express train in Darjeeling district in West Bengal, several feared injured
— ANI (@ANI) June 17, 2024
Details awaited. pic.twitter.com/8rPyHxccN0
रेल हादसे के बाद मौके पर पुलिस टीम मौजूद है, जो कि फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. देखें, वीडियोः
#WATCH | Kanchenjunga Express train rammed by a goods train at Ruidhasa in Darjeeling district of West Bengal; Police team present at the spot, rescue work underway pic.twitter.com/Y3UsbzPTxs
— ANI (@ANI) June 17, 2024
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे पर क्या कहा?
हादसे के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खेद जताया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "एनएफआर जोन में हुई यह दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है. युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ साथ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है. सीनियर अफसर भी मौके पर हैं."
यह भी पढ़ेंः Kanchanjungha Express Accident LIVE, जानें पल-पल के अपडेट्स