चेन्नई: कांची कामकोठी पीठ के शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती का 82 साल की उम्केर थे. जयेन्द्र सरस्वती पिछले कई दिनों से बीमार थे और रविवार को चेन्नई के एक अस्पताल में उन्हें चेन्नई के रामचंद्र अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. पिछले महीने से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.





कांची मठ तमिलनाडु के कांचिपुरम में स्थित है. शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती कांची मठ के 69वें मठप्रमुख थे. चंद्रशेखेन्द्रा सरस्वती स्वामीगल ने 22 मार्च 1954 का इन्हें अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. कांची मठ दक्षिण भारत के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल के रूप में जाना जाता है.


जयेन्द्र सरस्वती के निधन के बाद अब कांची मठ में शंकरा विजयेन्द्र सरस्वती को शंकराचार्य नियुक्त किया जाएगा. विजयेन्द्र सरस्वती कांची मठ के 70वें मठप्रमुख होंगे.