(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
24 घंटे बाद भी धधक रही है कांडला बंदरगाह के निकट मेथेनॉल टैंक में लगी आग, कल हुई थी 4 की मौत
कांडला बंदरगाह के निकट मेथेनॉल भंडारण टैंक में आग लगने की घटना में आईएमसी समूह के एक कर्मचारी और तीन मजूदरों की मौत हो गई.
गांधीधाम: गुजरात के कच्छ जिले के कांडला बंदरगाह के निकट मेथेनॉल भंडारण टैंक में सोमवार दोपहर को लगी भीषण आग अब भी धधक रही है. अधिकारियों ने बताया कि एहतियात बरतते हुए आसपास के इलाकों के लोगों को दूसरे स्थानों पर भेज दिया गया है और हादसे वाले क्षेत्र के करीब मौजूद अन्य रसायन टैंकों को खाली करा लिया गया है.
सोमवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक निजी कंपनी के भंडारण टैंक में धमाके के बाद भीषण आग लग गई थी, जिसमें 1,700 टन मेथेनॉल भरा हुआ था. इस घटना में आईएमसी समूह के एक कर्मचारी और तीन मजूदरों की मौत हो गई थी.
दीनदयाल बंदरगाह ट्रस्ट द्वारा संचालित कांडला बंदरगाह पर दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "24 घंटे बाद भी मेथेनॉल की वजह से आग धधक रही है. दमकल अधिकारी आग को पूरी तरह बुझाने के लिये हर संभव प्रयास कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, 'इलाके के अन्य रसायन टैंकों को खाली करा लिया गया है ताकि आग और न फैले.' पुलिस उपाधीक्षक धनंजय सिंह वाघेला ने कहा, 'आग अभी पूरी तरह नहीं बुझी है. कल चार शव बरामद किये गए. इसके अलावा कोई मौत नहीं हुई.'
कांडला मरीन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार घटना तब हुई जब आईएमसी का एक कर्मचारी और तीन अन्य मजदूर भंडारण टैंक का नियमित निरीक्षण कर रहे थे.
सरकार ने तैयार किया NPR का नया फॉर्म, 7 नए बिंदुओं को किया जा सकता है शामिल