Kandukur Stampede: नेल्लोर जिले के कंदुकुर में बुधवार (28 दिसंबर) को टीडीपी प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के रोड शो के दौरान मची भगदड़ में 7 लोगों की मौत हो गई. इस दौरान कई लोग घायल भी हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू अपनी पार्टी के अभियान के तहत जिले का दौरा कर रहे थे और हजारों समर्थक कंदुकुर में उनका स्वागत करने के लिए एकत्र हुए थे.


चंद्रबाबू नायडू घटना के बाद बीच में ही रोड शो छोड़कर अस्पताल चले गए जहां घायलों को भर्ती कराया गया है. टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने और उनके बच्चों को एनटीआर ट्रस्ट शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाने की घोषणा की है.






7 लोगों की हुई मौत


पुलिस ने कहा कि नेल्लोर जिले के कंदुकुर में आज टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू की ओर से आयोजित एक जनसभा के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुई हाथापाई में टीडीपी के सात कार्यकर्ताओं की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


बीजेपी नेता ने जताया दुख


बीजेपी नेता के विष्णु वर्धन रेड्डी ने इस हादसे पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि, "कंदुकुर, आंध्र प्रदेश में टीडीपी की रैली में भगदड़ में 7 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं कि वह जल्द से जल्द आपातकालीन-चिकित्सा सहायता प्रदान करें. घायलों और पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. ओम शांति."


ये भी पढ़ें- 


Pathaan Controversy: इंदौर में शाहरुख खान की 'पठान' का अनोखा विरोध, रथ पर सवार होकर लगाए नारे