Hijab विवाद को लेकर Twitter पर भिड़ीं Kangana Ranaut और Shabana Azmi, अफगानिस्तान-भारत को लेकर किया ट्वीट
Kangana Ranaut and Shabana Azmi on Hijab: कंगना रनौत ने कहा- हिम्मत ही दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ. कंगना के इस बयान पर अभिनेत्री और प्रोड्यूसर शबाना आज़मी ने पलटवार किया है.
![Hijab विवाद को लेकर Twitter पर भिड़ीं Kangana Ranaut और Shabana Azmi, अफगानिस्तान-भारत को लेकर किया ट्वीट Kangana Ranaut and Shabana Azmi on Hijab Controversy, Hijab latest news in hindi Hijab विवाद को लेकर Twitter पर भिड़ीं Kangana Ranaut और Shabana Azmi, अफगानिस्तान-भारत को लेकर किया ट्वीट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/11/9c0377424dc272679ff5f5a710d105d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut and Shabana Azmi on Hijab Row: कर्नाटक (Karnataka) का हिजाब विवाद (Hijab Controversy) अब बॉलीवुड (Bollywood) इंडस्ट्री तक पहुंच गया है. अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि अगर हिम्मत ही दिखानी है तो अफगानिस्तान (Afghanistan) में बुर्का न पहनकर दिखाओ. कंगना के इस बयान पर अभिनेत्री और प्रोड्यूसर शबाना आज़मी ने पलटवार किया है. जानिए क्या है पूरा मामला.
कंगना ने क्या लिखा था?
दरअसल अभिनेत्री कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट शेयर करके लिखा था, ‘’हिम्मत ही दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का मत पहनो. स्वंतत्र होना सीखो न कि खुद को बांधकर रखना.’’
शबाना आजमी ने क्या कहा?
कंगना के इस बयान को शबाना आज़मी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके कैप्शन में लिखा, ‘’अगर मैं गलत कह रही हूं तो सुधार दीजिए, लेकिन अफगानिस्तान एक धर्मशासित स्टेट है, लेकिन जब मैंने आखिरी बार चेक किया था तो भारत सेक्युलर, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक था?!!’’
View this post on Instagram
जावेद अख्तर ने क्या कहा था?
इससे पहले कल शबाना आज़मी के पति और पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने कहा था, “मैं कभी हिजाब या बुर्का के पक्ष में नहीं रहा हूं. मैं अब भी अपनी इस राय पर पूरी तरह से कायम हूं, लेकिन साथ ही मैं इन गुंडों की भीड़ को लेकर बेहद नाराज हूं, जो लड़कियों के एक छोटे समूह को डराने की कोशिश कर रहे हैं और वह भी असफल. क्या यही है उनकी ‘मर्दानगी’ का विचार. बेहद अफ़सोसजनक.”
बता दें कि कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हिजाब पहनने के पक्ष में और उसके खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं. दक्षिणी राज्य में सरकार की ओर से पिछले सप्ताह उसके द्वारा निर्धारित वर्दी या निजी संस्थानों के प्रबंधन को स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के लिए गणवेष अनिवार्य बनाने के आदेश के बाद मंगलवार को कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए थे. इसके बाद राज्य सरकार ने तीन दिन के लिए स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश दिए.
यह भी पढ़ें-
Karnataka Hijab Row: हिजाब मामले पर दखल से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कहा- हाईकोर्ट को देखने दीजिए, हम सही वक्त पर सुनवाई करेंगे
UP Election: दूसरे चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग, BJP-सपा के सामने क्या हैं चुनौतियां, पिछली बार क्या थे नतीजे? जानिए सबकुछ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)