Kangana Ranaut: एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रनौत अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. वो कई मौकों पर कांग्रेस और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशना साधते हुए नजर आई हैं. विपक्ष पर हमलावर रहने वाली कंगना रनौत ने अब किसान आंदोलन पर निशाना साधा है.




 

दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, 'किसान आंदोलन के दौरान उपद्रवी हिंसा हुई. वहां रेप और हत्याएं भी हुई थीं. वो तो केद्र सरकार ने कृषि बिलों को वापस ले लिया नहीं तो इन लोगों की काफी लंबी प्लानिंग थी. ये देश में कुछ भी कर सकते थे.'

 

'बांग्लादेश बन जाता पंजाब'

 

कंगना रनौत ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा, 'अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो ये लोग पंजाब को बांग्लादेश बना देते. किसान आंदोलन के नाम पर जो हो रहा था, वो देश से छिपा नहीं है. आंदोलन के दौरान लोगों को मारकर लाशों को लटकाया जा रहा था. जैसे ही सरकार ने कषि बिल को वापस लिया तो ये सारे उपद्रवी चौंक गए.'

 

कोलकाता रेप पर कही ये बात

 

बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने इंटरव्यू के दौरान कोलकाता मामले पर पूछे गए सवाल का भी जवाब दिया. वो बोलीं, 'हमेशा मेरे लिए महिलाओं की सुरक्षा चिंता का विषय रही है. महिला सुरक्षा के लिए मैं बेहद गंभीर हूं और महिलाओं के समर्थन में अपनी आवाज को बुलंद करती रही हूं. आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' में भी मैंने आइटम नंबर्स का विरोध किया था.'

 

कांग्रेस ने किया विरोध

 

कांग्रेस ने कंगना रनौत के दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू पर आपत्ति जताई है. पंजाब के कांग्रेस नेता राजकुमार वेरका ने तो कंगना रनौत के खिलाफ NSA लगाए जाने तक की मांग कर दी. वेरका बोले, 'कंगना अक्सर ऐसे बयान देती रहती हैं और अब उन्होंने किसानों को गाली दी है. भारतीय जनता पार्टी को इन आरोपों पर अपनी सफाई देनी चाहिए. पंजाब के मुख्यममंत्री भगवंत मान से अपील करता हूं कि कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.'