मुंबई: कंगना रनौत और शिवसेना के बीच तनातनी बढ़ती ही जा रही है. अब शिवसेना बीएमसी की मदद से पलटवार की तैयारी में है.  मुंबई आते ही कंगना रनौत को होम क्वारंटीन किया जा सकता है.


कंगना एयरलाइन से 9 सितंबर को मुंबई आएंगीं. बीएमसी के कोविड-19 के नियमों के अनुसार एयरलाइन से मुंबई में दाखिल होनेवाले सभी लोगों को होम क्वारंटीन किया जाता है. हालांकि  मुंबई आनेवाला शख्स अगर 7 दिन के अंदर वापस जा रहा है और उसके पास वापसी का कन्फर्म टिकट भी है तो ऐसे लोगों को होम क्वारंटीन नहीं किया जाता.


कंगना अगर 7 दिन से ज्यादा समय के लिए मुंबई में आ रही है तो बीएमसी एयरपोर्ट पर ही कंगना के हाथ पर होम क्वारंटीन की मुहर लगा देगा और उनको होम क्वारंटीन किया जाएगा.


बता दें आज ही कंगना के मुंबई स्थित दफ्तर में बीएमसी के स्टाफ ने जायजा लिया है. कंगना के दफ्तर में अगर बीएमसी द्वारा बनाए गए किसी भी नियम का उल्लंघन किया गया होगा तो आने वाले 2 दिन में कंगना का दफ्तर बीएमसी तोड़ सकती है जिसको लेकर अब बीएमसी के अधिकारी कंगना के ऑफिस के पेपर्स की जांच कर रहे हैं.


गौरतलब है कि इस वक्त फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच तल्ख़ियां बढ़ी हुई हैं. दरअसल कंगना ने मुंबई के लिए कहा था कि ये पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) जैसा लगने लगा है और उन्हें मुंबई पुलिस से सुरक्षा नहीं बल्कि डर है. इसके बाद कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि अगर कंगना को मुंबई में डर लगता है तो वो यहां न आएं.


वहीं शिवसेना नेता और सामना के संपादक संजय राउत बोले कि कंगना को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. इस पर कंगना ने एलान किया कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और किसी में हिम्मत है तो उन्हें रोककर दिखाए. वहीं इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कंगना Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है.


यह भी पढ़ें:


उद्धव ठाकरे का बिना नाम लिए कंगना पर निशाना, कहा-कई लोग मुंबई आकर नाम कमाते हैं, इसका कर्ज तक नहीं चुकाते