मुंबई: कंगना और शिवसेना के बीच जारी तनातनी के बीच कंगना को फिल्म 'मणिकर्णिका' की को-स्टार अंकिता लोखंडे का सपोर्ट मिला है. अंकिता ने कंगना की एक फोटो साझा कर उनके सपोर्ट में पोस्ट शेयर किया है.


अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कंगना की एक खास तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' की है जिसमें कंगना ने रानी झांसी का किरदार निभाया था. इस तस्वीर को साझा करते हुए अंकिता लोखंडे ने इसके कैप्शन में लिखा- 'बहादुर... आपके लिए अत्यधिक प्यार और आपके लिए और भी शक्ति.' इस पोस्ट में कुछ इमोजी शेयर करने के साथ-साथ अंकिता ने कंगना को टैग भी किया है.






बीएमसी की ओर से दफ्तर में तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद से कंगना रनौत सीएम उद्धव ठाकरे पर लगातार हमला कर रही हैं.  कंगना ने एक ट्विटर यूज़र के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "मेरा दफ्तर अचानक पिछले 24 घंटे में अवैध हो गया. उन्होंने दफ्तर में सबकुछ बर्बाद कर दिया, जिनमें फर्नीचर और लाइटें भी हैं. और मुझे धमकियां दी जा रही हैं कि वो आएंगे और मेरा घर भी तोड़ देंगे. मैं खुश हूं कि मूवी माफिया के वर्ल्ड्स बेस्ट सीएम के लिए मेरा फैसला सही था."


अपने दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा, "उद्धव ठाकरे और करण जौहर गैंग तुमने मेरा दफ्तर तोड़ दिया, आओ अब मेरा घर भी तोड़ दो और फिर मेरा चेहरा और शरीर भी तोड़ देना. मैं चाहती हूं दुनिया ये साफ तरीके से देखे कि आप लोग क्या करते हैं." उन्होंने कहा कि चाहे में जीवित रहूं या मर जाऊं मैं मुस्कुराते हुए चेहरे के साथ आपको एक्सपोज़ करूंगी.


बता दें संजय राउत और कंगन रनौत के बीच शुरू हुए विवाद बुधवार को कंगना के ऑफिस टूटने तक पहुंच गया.  कंगना रनौत के मुंबई स्थित 'मणिकर्णिका फिल्म्ज' ऑफिस को बीएमसी ने कथित तौर पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया. इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट में हुई कार्रवाई में फैसला कंगना रनौत के पक्ष में गया है. हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. यह रोक गुरुवार दोपहर 3 बजे तक लगाई गई है. हालांकि बीएमसी ने पहले ही अपनी कार्रवाई पूरी ली थी.


यह भी पढ़ें:


अब कंगना का फ्लैट BMC के निशाने पर, घर में ये हैं 8 बदलाव जिसे महानगर पालिका ने बनाया है आधार