महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख बोले- कंगना रनौत को मुंबई में रहने का कोई हक नहीं
हाल ही में कंगना रनौत ने कहा था कि उन्हें मूवी माफियाओं से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई की तुलना ‘पीओके’ से कर दी.
![महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख बोले- कंगना रनौत को मुंबई में रहने का कोई हक नहीं Kangana Ranaut has no right to live in Maharashtra or Mumbai State Minister Anil Deshmukh महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख बोले- कंगना रनौत को मुंबई में रहने का कोई हक नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/04160436/kangana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि अभिनेत्री कंगना रनौत को महाराष्ट्र या मुंबई में रहने का कोई हक नहीं है. बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि उन्हें मूवी माफिया से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है. उनके इस बयान को लेकर अनिल देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस से होती है.
अनिल देशमुख ने कहा, “मुंबई पुलिस की तुलना स्कॉटलैंड यार्ड से की जाती है. कुछ लोग मुंबई पुलिस को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. एक आईपीएस अधिकारी इसके खिलाफ अदालत में गए हैं. उनकी (कंगना रनौत) मुंबई पुलिस से तुलना... उन्हें महाराष्ट्र या मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं है.”
Mumbai Police is compared to Scotland Yard. Some people are trying to target Mumbai Police. An IPS officer has gone to court against this...After, her (#KanganaRanaut's) comparison of Mumbai Police...she has no right to live in Maharashtra or Mumbai: State Minister Anil Deshmukh pic.twitter.com/dy1OWIFAjl
— ANI (@ANI) September 4, 2020
अपने एक ट्वीट में कंगना ने शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत पर निशाना साधते हुए मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी. उन्होंने कहा था, “शिवसेना नेता संजय राउत ने मुझे खुली धमकी दी है और कहा है कि मैं मुंबई वापस ना आऊं. पहले मुंबई की सड़कों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है. ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) की तरह क्यों लग रही है?"
उधर आज शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना के आरोपों पर कहा, “आप (कंगना रनौत) महाराष्ट्र का अपमान करने की कोशिश कर रही हैं. जरूर कोई राजनीतिक दल या ताकत है जो उन्हें समर्थन दे रहा है तभी वो इस तरह से बोल रही हैं. मुंबई और मुंबई पुलिस की छवि खराब करने के लिए एक साजिश रची जा रही है."
कंगना का खुला चैलेंज, 9 सितंबर को आ रही हूं मुंबई, किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक लें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)