कंगना रनौत बोलीं- मैं जिस इमारत में रहती हूं वो शरद पवार से संबंधित है, NCP चीफ ने कसा तंज
कंगना रनौत के दावे पर शरद पवार ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि यह मेरी इच्छा है कि कोई मेरे नाम पर एक इमारत का नाम रखे.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने दावा किया है कि वह मुंबई में जिस इमारत में रहती हैं, वह शरद पवार से संबंधित है. ऐसे में कई खबरों में कहा गया है कि अभिनेत्री का इशारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख की ओर था.
हालांकि, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को ऐसे दावों का खंडन किया और कहा कि अभिनेत्री ने जो कहा उसका कोई आधार नहीं है.
रनौत ने एक ट्वीट का जवाब देते हुए बुधवार को ट्विटर पर कहा कि यह सिर्फ मेरे लिए नहीं बल्कि पूरी इमारत के लिए था और यह सिर्फ मेरे फ्लैट का मुद्दा नहीं है बल्कि एक इमारत का मुद्दा है, यह इमारत शरद पवार से संबंधित है. हमने उनके हिस्सेदार से फ्लैट खरीदा है, इसलिए वह इसके लिए जवाबदेह हैं, मैं नहीं.
This is what I had told @SaketGokhale in the afternoon, that @KanganaTeam was issued a notice regarding her flat in DB Breeze in 2018, not a notice for this bungalow no 5 at Pali Hill where BMC carried out demolition today. https://t.co/EdI46Wwfmp
— Singh Varun (@singhvarun) September 9, 2020
इस बीच, रनौत के दावे को लेकर जब संवाददाताओं ने पवार से सवाल किया तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया. पवार ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ''यह मेरी इच्छा है कि कोई मेरे नाम पर एक इमारत का नाम रखे.''
BMC की कार्रवाई में कंगना रनौत का कितने रुपये का नुकसान हुआ? वकील रिजवान सिद्दीकी ने बताया