मुंबई: बीएमसी की कार्रवाई के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत पहली बार अपने ऑफिस पहुंचीं. कल बीएमसी ने कंगना के ऑफिस में अवैध निर्माण को तोड़ दिया था. कुछ देर ऑफिस का मुआयना किया. नुकसान का जायजा लेने के बाद वो वहां से लौट गईं. कंगना का ये ऑफिस मुंबई के पाली हिल्स में स्थित हैं. ऑफिस के भीतर अभी भी मलबा पड़ा हुआ है.
इस दौरान कंगना की बहन रंगोली भी उनके साथ थीं. बता दें कि इससे पहले भी रंगोली ऑफिस पहुंची थीं और वहां का मुआयना किया था. दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में मुंबई पुलिस के जवानों की मौजूदगी है.
उधर आज बंबई हाई कोर्ट में बीएमसी की कार्रवाई के मामले में सुनवाई है. बीएमसी ने अपने हलफनामे में कोर्ट को बताया कि उसकी कार्रवाई सही है. नियमों के तहत कार्रवाई की गई. अवैध निर्माण के मामले में अदालत को दखल नहीं देना चाहिए.
कोर्ट ने बीएमसी को 18 सितंबर तक कंगना की दलीलों पर पक्ष रखने के लिए कहा है. वहीं कंगना के वकील को कहा है कि वे 14 सितंबर तक बीएमसी के हलफनामे पर जवाब दाखिल करें. इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 22 सितंबर तक के लिए टाल दी.
इससे पहले कंगना ने अपने एक ट्वीट में शिवसेना को फिर से निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, “जिस विचारधारा पे श्री बाला साहेब ठाकरे ने शिव सेना का निर्माण किया था आज वो सत्ता केलिए उसी विचारधारा को बेच कर शिव सेना से सोनिया सेना बन चुके हैं, जिन गुंडों ने मेरे पीछे से मेरा घर तोड़ा उनको सिविक बॉडी मत बोलो, संविधान का इतना बड़ा अपमान मत करो.”