Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं. ये मूवी जल्द ही रिलीज हो रही है. इस मूवी के रिलीज होने से पहले ही काफी ज्यादा विवाद हो रहा है. इस मूवी में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और इमरजेंसी की कहानी दिखाई जा रही है. मूवी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इसके बाद से बवाल मचा हुआ है. 


इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी मिली है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिर तक काटने की बात की जा रही है. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


सोशल मीडिया पर कंगना रनौत को लेकर एक वीडियो आया है. इस वीडियो में एक शख्स कह रहा हैं, 'अगर आप ये फिल्म रिलीज करते हो तो सरदारों ने आपको चप्पल मारनी ही है. लाफा तो आपने खा लिया. मेरे देश पर मुझे भरोसा है. मैं अपने आप को भी देश में देखता हूं. महाराष्ट्र में तो हम हिंदू, ईसाई और मुस्लिम भाइयों के साथ मिलकर आपका स्वागत चप्पलों से करेंगे.'


 




इस वीडियो के अंत में एक दूसरा शख्स कहता है, 'बाबा दीप सिंह बिना शीश के हाथ में खंडा लेकर जंग लड़े. इतिहास को बदला नहीं जा सकता है. अगर मूवी में दिख जाता है कि वो आतंकवादी हैं तो याद रखिए कि जिस व्यक्ति को आप दिखा रहे हो, उसके साथ क्या हुआ. सतवंत सिंह और बेअंत सिंह को मत भूलिए. हमें पता है कि जो उंगली हम पर उठती है, उसे कैसे तोड़ना है. हम उस संत के लिए अपना सिर कटवा देंगे तो जब सिर कटवा सकते हैं तो सिर काट भी सकते हैं.'


6 सितंबर को रिलीज हो रही है मूवी


इस फिल्म का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इस मूवी की रिलीज काफी समय से टल रही थी. ये मूवी  6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस मूवी में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक हैं.