कंगना रनौत ने गुरुवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर बीएमसी के खिलाफ याचिका को वापस ले लिया है. इस याचिका में कंगना ने बीएमसी के नोटिस के खिलाफ याचिका डाली थी.


बीएमसी ने कंगना के खार वेस्ट के घर में हुए रेनोवेशन (3 फ्लैट जोड़कर एक बनाना, सजावट काम ) के दौरान बदलाव को तोड़ने को लेकर नोटिस जारी किया था. इसके बाद कंगना ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद कोर्ट ने कंगना को अन्तरिम राहत दी थी.


लेकिन अब कोर्ट में कंगना के वकील ने कहा है की खार के फ्लॅट में जो बदलाव हुआ है उसे नियमित करने को लेकर वो बीएमसी में अपील करना चाहती है, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है. इसके पहले निचली अदालत ने बीएमसी की याचिका को मंजूर करते हुए अनियमित निर्माण को तोड़ने के आदेश दिये थे. इसके बाद बीएमसी ने नोटिस दिया और कंगना ऊपरी अदालत में चली गई थी.


गौरतलब है की मुंबई महानगरपालिका ने बांद्रा वेस्ट पाली हिल पर बनाए गए कंगना के ऑफिस के अवैध निर्माण को सितंबर महीने में गिरा दिया था. इसके बाद काफी राजनीतिक बवाल हुआ था.