चुनाव जीतने के बाद जब पहली बार मंडी पहुंचीं कंगना रनौत, हाथ में था सफेद कागज, दिखाकर कहा...
Kangana Ranaut Speech: बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने बुधवार (10 जुलाई, 2024) को कहा कि मैं अपने संसदीय क्षेत्र मंडी आती रहूंगी.
![चुनाव जीतने के बाद जब पहली बार मंडी पहुंचीं कंगना रनौत, हाथ में था सफेद कागज, दिखाकर कहा... Kangana Ranaut Said People Come With Aadhar Card to Meet Me In Himachal Pradesh Mandi चुनाव जीतने के बाद जब पहली बार मंडी पहुंचीं कंगना रनौत, हाथ में था सफेद कागज, दिखाकर कहा...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/47f8ac18ef29be84d3499750ab9cd8af1720667774213528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kangana Ranaut Speech: फिल्म अभिनेत्री और नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत बुधवार (10 जुलाई, 2024) को अपने संसदीय क्षेत्र मंडी पहुंचीं. कंगना रनौत ने यहां लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए तीन संवाद केंद्रों का उद्घाटन किया. इसमें भावला, मनाली और मंडी शामिल हैं.
कंगना रनौत ने इस दौरान हाथ में सफेद कागज दिखाते हुए कहा, ''संवाद केंद्र के माध्यम से लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाएगा. हमारा लक्ष्य है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से जनता हमसे जुड़े. जो लोग जन सेवा में, राजनीति में रुचि और उत्सुकता रखते हैं, वो हमारे साथ आकर जुड़ें.''
कंगना रनौत ने क्या कहा?
कंगना रनौत ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद सबसे पहले मैंने जनता के लिए संवाद केंद्रों की स्थापना का काम किया. मेरे मंडी कार्यालय में आने के लिए आपको अपने आधार कार्ड को साथ लाने की जरूरत होगी. साथ ही पार्लियामेंट का जो काम है, उसकी चिट्ठी साथ होना चाहिए. इससे लोगों को कोई असुविधा नहीं होगी, क्योंकि यहां पर पर्यटक बहुत ज्यादा आते हैं.
कंगना रनौत ने कहा कि, ''आप कुल्लू-मनाली स्थित मेरे निवास स्थान पर भी मुझसे व्यक्तिगत रूप से मिलने आ सकते हैं. अगर आप मंडी सदर आने चाहते हैं, तो वहां स्थित मेरे कार्यालय में आ सकते हैं। जो लोअर हिमाचल से हैं, वो मेरे सरकाघाट स्थित निवास पर आ सकते हैं.
मंडी आती रहूंगी- कंगना रनौत
कंगना रनौत ने कहा कि, जब आप व्यक्तिगत रूप से मिलकर किसी कार्य पर चर्चा करते हैं, तो उसे समझना और उसे करना आसान हो जाता है। हालांकि चिट्ठी व मेल के जरिए आए कामों के निवेदन को भी गंभीरता से लिया जाता है. मैं हमेशा आप लोगों के बीच मंडी आती रहूंगी और लोगों के साथ चर्चा करूंगी.
कंगना रनौत ने 2024 लोकसभा चुनाव से राजनीति में एंट्री ली. बीजेपी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से मैदान में उतारा था. कंगना रनौत ने इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 70 हजार से अधिक मतों से हराया था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![उत्कर्ष सिन्हा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5c6284c66128684483541762eaadafa8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)