Kangana Ranaut ने राजनेताओं के लिए की फिल्म Thalaivii की स्क्रीनिंग, केंद्रीय मंत्री Smriti Irani को को बताया 'Real Life Thalaivii'
Thalaivii Film Screening: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivii) देशभर में 10 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.
Kangana on Thalaivii: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivii) शुक्रवार को रिलीज हो जाएगी. इससे पहले गुरुवार को कंगना ने दिल्ली में राजनेताओं के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की. इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) भी शामिल हुईं. कार्यक्रम के बाद कंगना ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक तस्वीर शेयर करते हुए स्मृति ईरानी को 'रियल लाइफ थलाइवी' बताया. इस तस्वीर में कंगना और ईरानी दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
इंस्टा पर शेयर की स्टोरीज
कंगना रनौत अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए गुरुवार को नई दिल्ली में थीं. इसी दौरान उन्होंने राजनेताओं के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया. इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई नेता शामिल हुए. कार्यक्रम के बाद कंगना ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें अपनी स्टोरी पर शेयर की हैं. एक फोटो में वह केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ नजर आ रही हैं. एक अन्य तस्वीर में कंगना को कुछ अन्य राजनेताओं के साथ एक ग्रुप फोटो के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है.
हैवी साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कंगना ने लाल और हरे रंग का प्रिंटेड फ्लोरल ब्लाउज़ और उन्होंने भारी झुमके, सुपर ग्लैम मेकअप लुक और छोटे बालों के साथ गहरे भूरे रंग की प्रिंटेड साड़ी पहनी थी. इस दौरान कंगना बेहद खूबसूरत लग रही थीं. कंगना की यह फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होनी थी लेकिन इसकी रिलीज को टाल दिया गया और अब यहां 10 सितंबर को देशभर में रिलीज की जाएगी.
पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जिंदगी पर आधारित है फिल्म
कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना राजनेता की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म 10 सितंबर को उन राज्यों और शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज होगा जहां सिनेमाघर खुले हैं. हालांकि महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की वजह से सिनेमा हॉल बंद है. राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सरकार और प्रशासन चौकन्ना है.