चंडीगढ़: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज मुंबई से अपने घर मनाली के लिए रवाना हो गई हैं. चंडीगढ़ पहुंचकर कंगना रनौत ने एक बार फिर महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर हमला बोला है. कंगना ने ट्वीट करके शिवसेना को सोनिया सेना बताया है. उन्होंने कहा है कि एक दिन था जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए.
कंगना का क्या ट्वीट किया है?
कंगना ने ट्विटर पर लिखा है, ‘’चंडीगढ़ मे उतरते ही मेरी सिक्यरिटी नाम मात्र रह गयी है, लोग ख़ुशी से बधाई दे रेही हैं. लगता है इस बार मैं बच गई. एक दिन था, जब मुंबई में मां के आंचल की शीतलता महसूस होती थी. आज वो दिन है जब जान बची तो लाखों पाए. शिव सेना से सोनिया सेना होते ही मुंबई में आतंकी प्रशासन का बोल बाला.’’
वो दिन दूर नहीं जब आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ और सिर्फ़ ख़ून होगी- कंगना
कंगना ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''दिल्ली के दिल को चीर के वहां इस साल खून बहा है. सोनिया सेना ने मुंबई में आज़ाद कश्मीर के नारे लगवाए. आज आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ आवाज़ है. मुझे अपनी आवाज़ दो, नहीं तो वो दिन दूर नहीं जब आज़ादी की क़ीमत सिर्फ़ और सिर्फ़ ख़ून होगी.''
5 दिन मुंबई में बिताने के बाद आज मनाली गईं कंगना
एक्ट्रेस कंगना रनौत लगभग 5 दिन मुंबई में बिताने के बाद आज मनाली के लिए रवाना हो गई हैं. उनके साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल और उनका एक सहयोगी भी साथ रहा हैं. मुंबई से निकलने से पहले उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल से बीएमसी विवाद में न्याय दिलाने की अपील की.
कंगना ने मनाली रवाना होने से पहले कहा, "भारी दिल के साथ मुंबई से जा रही हूं, जिस तरह से मैं इन दिनों लगातार आतंकित थी और मेरे काम की जगह के बाद मेरे घर को तोड़ने की कोशिश में लगातार हमले और गालियाँ पड़ीं, मेरे चारों ओर घातक हथियारों के साथ सतर्क सुरक्षा, कहना होगा कि यह पीओके के बराबर ही था." इसी के साथ कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर लोकतंत्र के चीरहरण का भी आरोप लगाया.
यह भी पढ़ें-
चीन के सरकारी अखबार ने की शांति की बात, कहा- भारत पर चीन की नीति में बदलाव नहीं
जानिए- भारत में चीन किस-किस की जासूसी कर रहा है, राष्ट्रपति, पीएम, CJI, मेयर से सरपंच तक, यहां देखें लिस्ट