Kangana Ranaut Speech In Lok Sabha: कंगना रनौत का संसद में पहला भाषण, जानें ऐसा क्या कहा, जो मच गया बवाल
Kangana Ranaut: बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर कांग्रेस पर निशाना साधा. अपने भाषण में कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की बाढ़ का भी जिक्र किया.
Kangana Ranaut Speech In Lok Sabha: हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने शुक्रवार (26 जुलाई) संसद में पहला भाषण दिया. कंगना रनौत ने संसद में बजट 2024 पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखी. इससे पहले गुरुवार (25 जुलाई) को भी कंगना रनौत ने संसद में प्रश्नकाल के दौरान सवाल पूछा था.
कंगना रनौत ने कहा, 'ये जगह मेरे लिए बहुत नई है. मैं एक नई सांसद हूं. मुझे इस बात का आभास है कि 18वीं लोकसभा कोई सामान्य लोकसभा नहीं है. इस लोकसभा का जो चुनाव हुआ है उसमें जो हमारे शीर्ष नेतृत्व हैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर पिछले साठ सालों का रिकॉर्ड तोड़ा है.'
पीएम मोदी को दी बधाई
उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी को हम सब हार्दिक बधाई देते हैं. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के हम सभी लोग भी बधाई के पात्र हैं, जिन्हें ये सौभाग्य प्राप्त हुआ. हमारे भारतवर्ष की जनता भी बधाई की पात्र है जिन्होंने सरल, सहज और सफल सरकार को चुना है.' बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर कांग्रेस सरकार को भी घेरा.
अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर विपक्ष को घेरा
कंगने ने कहा, 'हम सभी जानते हैं कि आज से 10 साल पहले हमारी अर्थव्यवस्था का क्या हाला था. आज से 10 साल पहले हमारी चरमराती और लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था थी जो कहीं 11वें या 12वें नंबर पर थी. सारा देश अर्थव्यवस्था पर चिंतित रहता था. वही अर्थव्यवस्था अब 11वें से 5वें नंबर पर आई है और बड़ी तेजी से तीसरे नंबर की तरफ जा रही है.'
कंगना ने की केंद्रीय बजट की तारीफ
कंगना ने इस दौरान बजट की भी तारीफ की. वो बोलीं, 'मंगलवार (23 जुलाई) को पेश हुआ केंद्रीय बजट सभी वर्गों को शक्ति प्रदान करने वाला बजट है. इस बजट से हमारी अर्थव्यवस्था को भी तीव्रता मिलेगी. इस बजट की मदद से हम 2047 के हमारे विकसित भारत के संकल्प की तरफ भी आगे बढ़ेंगे.' कंगना रनौत ने पिछले साल हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा का भी जिक्र किया.
कांग्रेस पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि 2023 में हिमाचल प्रदेश में आई भीषण बाढ़ में बड़े पैमाने पर जन-धन का नुकसान हुआ. एक साल बीतने के बाद भी हिमाचल प्रदेश बाढ़ की उस मार से उबरा नहीं है और बाहर नहीं आ पा रहा. हिमाचल के न उबर पाने के पीछे सबसे बड़ा कारण कांग्रेस का लापरवाह रवैया और भ्रष्टाचारी नीतियां हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने केंद्रीय बजट में हिमाचल के लिए विशेष राहत पैकेज की घोषणा की. हम सभी हिमाचलवासी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभारी हैं. जितना काम बीते दस सालों में भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल में किया है, उतना काम तो आजादी के 60 सालों के बाद भी नहीं हुआ था.'
ये भी पढ़ें: टोल को लेकर नितिन गडकरी ने लिया बड़ा फैसला, मौजूदा सिस्टम किया खत्म; कर दी ये घोषणा