मुंबई: अभिनेत्री कंगना रनौत को ‘वाई प्लस’  कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है. अब उनकी सुरक्षा में 10 सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे, जो शिफ्ट के हिसाब से हर समय उनकी सुरक्षा में लगे रहेंगे. 9 सितंबर को कंगना मुंबई पहुंचने वाली हैं, इससे पहले उन्हें ये सुरक्षा दी गई है. इस पर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि  यह आश्चर्यजनक और दुखद है कि जो लोग मुंबई और महाराष्ट्र का अपमान करते हैं, उन्हें केंद्र की तरफ से 'वाई' स्तर की सुरक्षा दी जा रही है.


अनिल देशमुख ने कहा, “यह आश्चर्यजनक और दुखद है कि जो लोग मुंबई और महाराष्ट्र का अपमान करते हैं, उन्हें केंद्र द्वारा 'वाई' स्तर की सुरक्षा दी जा रही है. महाराष्ट्र न केवल एनसीपी, शिवसेना या कांग्रेस का है, बल्कि बीजेपी और जनता का भी है. अगर महाराष्ट्र का अपमान होता है तो सभी पार्टी के लोगों को इसकी निंदा करनी चाहिए.”






दरअसल, अभिनेत्री ने मुंबई की तुलना पीओके से कर दी थी और इससे पहले उन्होंने मुंबई पुलिस पर निशाना साधा था. इस बयान के बाद शिवसेना के सीनियर नेता संजय राउत और अनिल देशमुख ने कंगना के बयान पर आपत्ति जताई थी.


अनिल देशमुख ने तो यहां तक कह दिया था कि कंगना को मुंबई या महाराष्ट्र में रहने का अधिकार नहीं है. वहीं संजय राउत ने कुछ दिन पहले एक्ट्रेस कंगना रनौत को मुंबई नहीं आने की धमकी दी.


कंगना को हिमाचल प्रदेश की बेटी बताते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो के माध्यम से सोमवार को बयान जारी करके सीआरपीएफ की ओर से मिलने वाली सुरक्षा के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार अभिनेत्री को सुरक्षा मुहैया करा रही है और उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी.