नई दिल्ली: BMC द्वारा कंगना का ऑफिस तोड़ने का मामला अब काफी गरमाता जा रहा है. कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा है कि किसी के गैरहाजरी में उसके घर तोड़ने आ गए. इतनी बड़ी मिलिट्री लेकर आ गए. यह क्या हरकत है. 40 से 50 पुलिस ऑफिसर लेकर बड़े-बड़े बिल्डरों के घर तो नहीं आते.''


रिजवान सिद्दीकी ने कहा, ''जो BMC की तरफ से नोटिस आया उसका मैंने जवाब दे दिया. उसका रिजेक्शन आज 10:19 बजे आया. उसके पहले तोड़ने के लिए वो तैयार थे. 10 बजे से वो यहां आ गए थे.''


रिजवान सिद्दीकी ने आगे कहा,' दिया गया नोटिस अवैध है और वे अवैध रूप से परिसर में घुस गए. परिसर में कोई काम नहीं चल रहा था.''





बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित 'मणिकर्णिका फिल्म्ज' ऑफिस को बीएमसी ने कथित तौर पर अवैध निर्माण को तोड़ दिया है. इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट में हुई कार्रवाई में फैसला कंगना रनौत के पक्ष में गया है. हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है. हालांकि बीएमसी ने पहले ही अपनी कार्रवाई पूरी ली थी.