'इंडिया गठबंधन अपनी जगह, न्याय यात्रा का मकसद अलग', बंगाल में एंट्री से पहले बोले कन्हैया कुमार
Kanhaiya Kumar: कांग्रेस 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के जरिए देश को जोड़ने और लोगों को न्याय दिलाने के लिए निकली है. मगर इंडिया गठबंधन में ही टूट पड़ गई है.
!['इंडिया गठबंधन अपनी जगह, न्याय यात्रा का मकसद अलग', बंगाल में एंट्री से पहले बोले कन्हैया कुमार Kanhaiya Kumar Congress Bharat Jodo Nyay Yatra in West Bengal TMC Mamata Banerjee 'इंडिया गठबंधन अपनी जगह, न्याय यात्रा का मकसद अलग', बंगाल में एंट्री से पहले बोले कन्हैया कुमार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/21/277fa47e0ec797edc29e89bca70f283b1695281475242645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Congerss Party: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के अकेले चुनाव लड़ने का एलान किया है. टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से ये ऐलान ऐसे समय पर किया गया है, जब कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' बंगाल पहुंचने वाली है. ममता के अकेले चुनाव लड़ने को लेकर जब कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन अपनी जगह है और न्याय यात्रा का मकसद अलग है.
कन्हैया कुमार ने कहा कि इस देश में चुनाव होते रहेंगे. चुनाव का हमारी यात्रा से कोई मतलब नहीं है. इंडिया गठबंधन और उसकी सीट शेयरिंग अपनी जगह पर है. न्याय यात्रा का मकसद अलग है. वहीं, ममता बनर्जी ने न सिर्फ अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, बल्कि ये भी कहा है कि उनकी पार्टी बीजेपी को हरा देगी. ममता ने ये भी कहा कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा बंगाल से होकर गुजर रही है, बावजूद इसके उन्हें इस बारे में सूचित तक नहीं किया गया है.
कर्पूरी मॉडल अपनाना जननायक को सच्ची श्रद्धांजलि: कन्हैया
केंद्र सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किया. इस पर कन्हैया कुमार ने कहा, 'हम इसका स्वागत करते है कि कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने का एलान किया गया है. उनको अगर सच्ची श्रद्धांजलि देना चाहते है तो कर्पूरी मॉडल की भागीदारी को अपनाएं. उनका मॉडल बहुत मशहूर है. दूसरे राज्यों में भी इसे अपनाया जाता है. इसलिये हम कहते हैं कि जनगणना करनी चाहिए. लेकिन सरकार इससे भाग रही है.'
कन्हैया ने कहा कि चुनावी गणित को ध्यान में रखते हुए एलान किया गया है. लेकिन हम इस और नहीं जाना चाहते. सामाजिक न्याय के योद्धा को सम्मानित किया गया है. हम चाहते हैं कि उनके विचारों को आगे बढ़ाया जाए.
जातिवाद छोड़ो और भारत को जोड़ो है हमारा नारा
कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज 11वां दिन है. हम लोग असम से बंगाल की तरफ बढ़ रहे है. कल राहुल गांधी ने कहा कि देश को 5 तरह के न्याय की जरूरत है. युवा, किसान, नारी और श्रमिकों को न्याय की जरूरत है. हमारा नारा है कि जातिवाद छोड़ो और भारत को जोड़ो. जो जनगणना होनी थी वो अभी तक नहीं की गयी. सभी की भागीदारी सुनिश्चित करनी है. देश में बेरोजगारी बढ़ी है.
न्याय यात्रा को रोकने के आरोप पर क्या बोले कन्हैया?
कन्हैया कुमार ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा जब शुरू हुई थी, तब उस वक्त सरकार ने रूकावट पैदा नहीं की थी. लेकिन इस बार शुरूआत से रोकने की कोशिश की जा रही है. रोकने के पीछे सुरक्षा का हवाला दिया जा रहा है. ये चुनावी यात्रा नहीं है बल्कि न्याय और संघर्ष के लिये यात्रा निकाली जा रही है.
उन्होंने कहा कि ये सरकार अन्याय के साथ खड़ी है, इसलिये न्याय यात्रा को रोकने की कोशिश कर रही है. हम गांधी के रास्ते पर चलते है. कानून नहीं तोड़ेंगे. कुछ मुख्यमंत्री ऐसे हैं जो दिल्ली को खुश करने के लिए किसी भी हद तक चापलूसी कर रहे है. राहुल गांधी और हमारे फिलाफ एफआईआर तक करवा रहे है. इनको हम कहेंगे कि आपको जिस स्तर की चापलूसी करनी है कीजिए. हम नहीं डरेंगे. हमने इजाजत मांगी थी. मगर राजनीतिक मंशा के चलते ये सब किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'हम अकेले बंगाल में बीजेपी को हरा देंगे', दीदी के दावे पर मालवीय का पलटवार- हताशा का संकेत, इंडिया में नहीं मिला कोई अपना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)