पटना: जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया ने अपने खिलाफ अदालत में मुकदमा चलाए जाने की अनुमति मिलने के बाद एबीपी न्यूज़ से बात की. इस दौरान जब कन्हैया से पूछा गया कि क्या उन्हें डर लग रहा है ? कन्हैया ने कहा,'' जब हमने नारा ही नहीं लगाया तो फिर डर किस बात का. मुझे बगैर सुबूत के देश द्रोही बताया गया. अब इस मामले की स्पीडी ट्रॉयल हो न कि पांच साल खींचा जाए. फैसला आएगा न्यायालय पर पूरा भरोसा है. मेरी जीत होगी और मैं उनलोगों पर मानहानि का मुकदमा करूंगा जिन लोगों ने मुझे देशद्रोही करार दिया.भले दो रुपये का मानहानि का मुकदमा करूँगा पर करूंगा ज़रूर. ''


कन्हैया ने आगे कहा, '' यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है . लोकसभा के पहले चार्जशीट दाखिल किया जाता है. क्या उस वक्त ये नहीं पता था कि इसमें अनुमति लेनी होती है. अब दिल्ली चुनाव खत्म हो गया और दिल्ली में दंगा भड़क रहा है तो फिर अनुमति दी जाती है. अब बिहार में चुनाव होने वाला है. मैं यात्रा कर आया तो नए प्रपंच रचे जा रहे. मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं. मेरा सवाल है कपिल मिश्रा पर मुकदमा नहीं होता है, जज का तबादला हो जाता है. देश का जीडीपी 5 के नीचे चला गया.यह सब कौन पूछेगा. ''

कन्हैया ने बताया कि वह अपने मित्र का इलाज कराने मुंबई जा रहे हैं. होली के अवसर पर बिहार लौटेंगे और बिहार में ही अपना काम करेंगे.