Kanhaiya Mittal: बीजेपी आलाकमान से हुई बात और बदल गया मन! कन्हैया मित्तल ने बताया- क्यों वो 'राम' के ही रहेंगे
Kanhaiya Mittal On Congress: भजन गायक कन्हैया मित्तल कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे लेकिन अब उन्होंने अपना मन बदल लिया. इसको लेकर उन्होंने कहा कि मन तो था लेकिन अब बदल गया.
![Kanhaiya Mittal: बीजेपी आलाकमान से हुई बात और बदल गया मन! कन्हैया मित्तल ने बताया- क्यों वो 'राम' के ही रहेंगे Kanhaiya Mittal Opens Up Why He wanted To Join Congress Relate It With Lord Rama And Sanatan Kanhaiya Mittal: बीजेपी आलाकमान से हुई बात और बदल गया मन! कन्हैया मित्तल ने बताया- क्यों वो 'राम' के ही रहेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/10/33eeba916da372f79abfdd1fab2633461725990391985426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhajan Singer Kanhaiya Mittal: जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे गाने से फेमस हुए लोकप्रिय भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने से इनकार कर दिया है. कांग्रेस में जाने की चर्चाओं पर उन्होंने मंगलवार (10 सितंबर) को कहा कि उनका मन तो कांग्रेस में जाने का था लेकिन वो गए नहीं. साथ ही उन्होंने हरियाणा से विधायकी के टिकट को लेकर भी अपना रुख साफ किया.
कन्हैया मित्तल ने कहा, “मेरा मन कांग्रेस में जाने का था पर मैं गया नहीं था. आदमी मन का पुतला होता है मेरा भी मन किया था कांग्रेस में जाने का लेकिन लोगों ने उसे नहीं चाहा. बीजेपी नेतृत्व ने भी मुझसे बात की तो फिर मैंने अपना मन बदल लिया.” जब उनसे टिकट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “टिकट को लेकर कोई बात नहीं थी, अगर मुझे चाहिए होता तो बीजेपी से मिल जाता.”
कांग्रेस में क्यों जाना चाहते थे कन्हैया मित्तल?
कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा को लेकर सिंगर मित्तल ने कहा, “जो प्यार मुझे मिला है, मैंने सोचा था कि कांग्रेस को भी सनातन से जोड़ सकूं और कांग्रेस को भी भगवान राम से जोड़ सकूं. मेरा तो यही मन था. जिन लोगों को भी मेरी बातों से ठेस पहुंची है मैं उनसे क्षमा मांगता हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे चुनाव से कुछ लेना देना नहीं है. मैं भजन गाता हूं और उससे मुझे शांति मिलती है. लोकसभा चुनाव के समय भी चर्चा उठी थी कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए लेकिन मेरा भजन में मन लगता है और उसमें ही मै खुश हूं.”
हरियाणा चुनाव को लेकर भी कही ये बात
कन्हैया मित्तल ने वोटरों से अपील करते हुए कहा, “हरियाणा में चुनाव हैं, मेरी सनातनियों से यही मांग हैं कि जो सनातन की बात करे उसको जिताएं. हरियाणा की जनता को ऐसे वोट देना है कि हरियाणा भगवामय हो. जो सनातन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा.”
ये भी पढ़ें: कांग्रेस में जाने से पहले गायक कन्हैया मित्तल ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ की, जानें क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)