Delhi University: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की बेरहमी से हत्या के विरोध में दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के छात्रों ने मार्च निकाला. इस दौरान ABVP के छात्रों ने कट्टरपंथी वाली सोच को खत्म करने की मांग करते हुए कहा कि, 'मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले.' 
 
छात्रों का गुस्सा मामले पर साफ देखने को मिला. छात्रों ने राजस्थान सरकार मुर्दाबाद, वंदे मातरम, 'कन्हैया हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं', 'भारत माता की जय' जैसे नारे लगाए. इस दौरान छात्रों के हाथों में #justicefor kanhaiya lal ji जैसे कई पोस्टर नजर आए. बताया जा रहा है कि, छात्रों के इस मार्च को पहले मोती बाग कॉलेज से लेकर डियू के साउथ कैंपस तक निकलना था लेकिन परमिशन नहीं मिलने की वजह से इस मार्च को सिर्फ साउथ कैंपस में ही किया गया.


दोषियों के खिलाफ हो सख्त से सख्त कार्रवाई- ABVP 


इस मार्च में शामिल ABVP के प्रदेश सहमंत्री नवीन यादव ने बताया कि हमने पहले श्रद्धांजलि दी और पूरा कार्यक्रम किया. उन्होंने कहा कि, मामले में जो भी दोषी हो उन्हें सख्त से सख्त सजा मिले.  ABVP से जुड़ी एक छात्रा ने कहा कि, 'इसका ये मतलब नहीं कि जो बहुसंख्यक हैं उनके लिए सब कुछ हो और जिनकी संख्या कम हो उनके लिए कुछ भी ना हो. कट्टरपंथी वाली सोच को खत्म करना होगा.' 


हमारे और उनके बीच यही बड़ा अंतर है कि... 


वहीं आत्माराम कॉलेज के प्रखर पाण्डेय ने कहा कि, स्टूडेंट्स आज क्लास छोड़कर सड़कों पर उतरें हैं. कट्टरपंथी इस्लामी मानसिकता हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं रहा है, ना ये कि आप किसी से भी असहमत होकर उसका सिर तन से जुदा कर दें. इस मानसिकता को खत्म करना, इस सांकेतिक प्रदर्शन के द्वारा यही संदेश दिया जा है.


प्रखर पाण्डेय ने आगे बोला कि, 'इधर से सहमति या असहमति होने पर सिर पर छूरा नहीं चलाया जाता, यही सबसे बड़ा अंतर अभी बना हुआ है. हमारे देवी देवताओं का मनोरंजन के माध्यम से मजाक उड़ाया गया. हमने फिर भी उनके लोगों को प्रेम दिया. हमें आज डर लग रहा है हम कोई चीज सोशल मीडिया पर शेयर कर दें और ऐसे लोग हमारे घर पर आ जाएं अफरा-तफरी हो जाए.' 


यह भी पढ़ें.


Seychelles National Day: सेशेल्स के स्वतंत्रता दिवस समारोह की मिलिट्री परेड में नौसेना ने लिया हिस्सा, 1976 से ये दस्तूर जारी


Sri Lanka Crisis: तेल की किल्लत के बाद श्रीलंका में सभी सरकारी स्कूल भी बंद, जानिए स्थिति