कंझावला कांड: अंजलि की दोस्त निधि पहुंची अपने घर, आखिर कहां लापता थी इतने दिनों तक, जानिए
Kanjhawala Accident: निधि ने कई सनसनीखेज दावे किए थे. निधि के इन बयानों ने पूरे मामले में ट्विस्ट ला दिया था लेकिन अचानक से निधि गायब हो गई थी और उसका कुछ पता नहीं चल रहा था.
![कंझावला कांड: अंजलि की दोस्त निधि पहुंची अपने घर, आखिर कहां लापता थी इतने दिनों तक, जानिए kanjhawala accident anjali's friend nidhi reached home with police after many days कंझावला कांड: अंजलि की दोस्त निधि पहुंची अपने घर, आखिर कहां लापता थी इतने दिनों तक, जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/0000acf7161a98977a66e566cecca2691673155683521637_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Girl Dragging: कंझावला में हुए भयावह हादसे का शिकार हुई अंजलि की दोस्त निधि कुछ दिन पहले ही मीडिया के सामने आई थी. दोस्त अंजलि को लेकर उसने कई दावे भी किए और घटना को लेकर भी बताया था लेकिन उसके बाद वह गायब हो गई थी. उसका कहीं पता नहीं लग रहा था. उसके घर में ताला लग गया था. अब निधि वापस आ गई है. शनिवार (7 जनवरी) रात 9 बजे अंजलि अपने घर पहुंची. आखिर निधि इतने दिनों से कहां थी.
दरअसल दिल्ली पुलिस ने निधि को अपनी निगरानी में रखा था. उसे किसी सुरक्षित स्थान पर रखा गया था. शनिवार रात 9 बजे निधि को उसके पर छोड़ दिया गया. उसे छोड़ने दो पुलिसकर्मी आए थे जिनमें एक महिला थी.
निधि के बयानों ने ला दिया था ट्विस्ट
दरअसल हादसे के दो दिन बाद अंजलि और निधि के बीच लड़ाई का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. इस फुटेज के सामने आने के बाद निधि पहली बार मीडिया के सामने आई और फुटेज में दिख रही घटना के साथ ही पूरे हादसे के बारे में बताया. इस दौरान निधि ने कई सनसनीखेज दावे किए थे. उसने दावा किया था कि अंजलि उस रात बहुत नशे में थी और उसका अपने दोस्त से झगड़ा भी हुआ था.
निधि के इन बयानों ने पूरे मामले में ट्विस्ट ला दिया था. मीडिया के सामने बयान देने के बाद अचानक से निधि गायब हो गई थी और उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. दो दिन पहले 6 जनवरी को पुलिस ने बताया कि निधि और अंजलि के दोस्त नवीन को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया है. उस दिन नवीन को तो सुल्तापुरी थाने से बाहर निकलते देखा गया था लेकिन निधि नहीं नजर आई थी.
क्यों पुलिस ने रखा साथ?
इसकी वजह ये थी कि पुलिस ने अपनी निगरानी में रखा था. निधि को उसके घर में ना रखने के पीछे उसकी सुरक्षा को खतरा भी हो सकता है क्योंकि कुछ दिनों पहले ही अंजलि के परिवार को जानने वाली कुछ महिलाओं ने निधि के घर पर तोड़फोड़ की कोशिश की थी और नारेबाजी की थी. तब मौके पर तैनात दिल्ली पुलिस जवानों ने हालात को संभाल लिया था. हालांकि अब निधि को उसके घर पर छोड़ दिया गया है.
यह भी पढ़ें
Kanjhawala Case: निधि और अंजलि के साथ वो लड़का कौन? दो नए CCTV फुटेज से मामले में आया नया ट्विस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)