Delhi Kanjhawala Case: आरोपियों की पेशी से पहले टूटा मिला अंजलि के घर का ताला, नानी ने 'दोस्त' निधि पर लगाया आरोप
Delhi Kanjhawala Accident: अंजलि की हत्या के छह आरोपियों की आज (9 दिसंबर) कोर्ट में पेशी होनी है. इन आरोपियों की पुलिस रिमांड भी खत्म होने वाली है.
![Delhi Kanjhawala Case: आरोपियों की पेशी से पहले टूटा मिला अंजलि के घर का ताला, नानी ने 'दोस्त' निधि पर लगाया आरोप kanjhawala accident update lock of Anjali singh house broken grand mother accuses nidhi Delhi Kanjhawala Case: आरोपियों की पेशी से पहले टूटा मिला अंजलि के घर का ताला, नानी ने 'दोस्त' निधि पर लगाया आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/71fc7a207aadf3bfb40944f5cda424e61673244225926539_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanjhawala Accident Update: कंझावला केस में आज (9 दिसंबर) कोर्ट में पेशी होनी है. इससे पहले एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. हादसे में मारी गई अंजलि सिंह (Anjali Singh) जिस घर में रहती थी किसी ने उसका ताला तोड़ दिया. यहां तक कि किसी को पता न चले इसलिए पहले पड़ोसियों के घर की कुंडी लगा दी थी. अंजलि की नानी का कहना है कि किसी ने जानबूझकर ताला तोड़ा हो सकता है, जिससे कोई भी अवैध सामान रखकर हमारे परिवार को फंसाया जा सके.
इस घर पर फिलहाल कोई नहीं रहता है. उसकी मां और बहने इस हादसे से बाद मंगोलपुरी में नानी के घर आकर रहने लगे हैं. परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्हें इसे लेकर अंजलि की दोस्त निधि पर शक है. साथ ही उन्होंने घर पर पहरे की मांग की है. इस मामले को लेकर लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इससे पहले निधि को तीन साल पहले ड्रग्स केस में गिरफ्तारी की बात सामने आई थी.
पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं परिवार
इसके साथ ही अंजलि के परिवार का कहना है कि वह इस मामले में पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. इसके साथ ही परिवार ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार से अब तक कोई मदद नहीं मिली है. सरकार की तरफ से एलान किए 10 लाख रुपये नहीं दिए गए हैं. साथ ही अंजलि की मां के इलाज के लिए भी अभी तक मदद नहीं मिली है.
न्यू ईयर की रात हुआ था हादसा
दरअसल, 31 दिसंबर-1 जनवरी के बीच की रात कंझावला की सड़क पर जो कुछ हुआ वो एक बेहद दर्दनाक हादसा था. अंजलि रविवार की रात एक समारोह से अपनी स्कूटी से घर लौट रही थी. तभी उसका एक्सीडेंट हो गया और आरोपी लाश से लटकती कार को करीब 12 किलोमीटर तक दौड़ाते रहे. अब आरोपियों ने यह भी कबूल कर लिया है कि उन्हें कार में लाश लटके होने के बारे में पहले से पता था.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)