Kanjhawala Death Case: दिल्ली के कंझावला में कार के नीचे कई किलोमीटर तक घसीटे जाने के बाद हुई महिला की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. हर पक्ष की तरफ से इस मामले में अलग-अलग थ्योरी सामने आ रही है. जिसके बाद ये मामला एक पहेली की तरह उलझता जा रहा है. अंजलि की मौत से जुड़े ऐसे तमाम सवाल हैं, जिन्हें देश जानना चाहता है. इन तमाम सवालों के जवाब जानने के लिए एबीपी न्यूज ने स्टिंग ऑपरेशन किया. जिसमें मामले के हर किरदार तक पहुंचकर गुत्थी को सुलझाने की कोशिश की गई.
स्टिंग ऑपरेशन में सबसे पहला किरदार विवान होटल का मैनेजर अनिल है, जहां Oyo के जरिए अंजलि और उसकी सहेली कमरा बुक किया था और पूरी कहानी उस होटल के बाहर निकलने के बाद शुरू हुई थी. अंजलि और उसकी सहेली निधि की आपस में हाथापाई करने वाली तस्वीरें भी सामने आईं, जिसमें दोनों रोहिणी सेक्टर 23 के होटल विवान के बाहर लड़ रही हैं.
मैनेजर ने दिए सवालों के जवाब
इस फुटेज के बाद सवाल उठा कि दो सहेलियां जो नए साल का जश्न मनाने के लिए होटल में कमरा बुक करती हैं वो आधी रात को करीब सवा एक बजे सड़क पर लड़ क्यों रही थीं? साथ ही ये सवाल भी है कि अंजलि और उसकी दोस्त निधि ने जो कमरा नंबर 104 बुक किया था उसके भीतर क्या हुआ?
इन सवालों का जवाब देते हुए होटल के मैनेजर अनिल ने कहा, "मुझे एक महीना हुआ यहां इस होटल में आए हुए. पहले मैं यहां पर हाउस कीपिंग में था, मैनेजर अभी बना हूं. पहले इस लड़की को आते-जाते हुए दो-तीन बार देखा है. ये करीब शाम 7:30 बजे आईं थीं. जिसके बाद देर रात करीब 1.30 बजे निकली हैं.
लड़कियों के बीच कैसे शुरू हुआ झगड़ा?
जब मैनेजर से पूछा गया कि क्या इन दोनों का कुछ झगड़ा हुआ था? इस पर अनिल ने कहा, लड़कियां ही आपस में गाली-गलौज कर रही थीं. दोनों के साथ तीसरा कोई नहीं था. होटल का कमरा दोनों लड़कियों के नाम पर ही बुक था. मैनेजर ने बताया कि दोनों अपने-अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ आती थीं. मैनेजर ने बताया कि सवा 12 बजे एक लड़की तो पहले जा चुकी थी. निधि फिर वापस आई. 15 से 20 मिनट बाद वो उसकी स्कूटी लेकर जा चुकी थी फिर वापस आ गई. ये चौंकाने वाली बात अब तक सामने नहीं आई थी, लेकिन हिडन कैमरे पर मैनेजर ने हैरान करने वाला खुलासा कर दिया. सवाल ये है कि लड़की 20 मिनट के लिए कहां गई थी?
पड़ताल में ये भी बात सामने आई कि होटल में लड़की के जो दोस्त थे उन्होंने भी कमरा बुक किया था. इस पर आगे बात करते हुए अनिल ने कहा, लड़कियां तो 7 बजे से ही कमरे में थीं लड़के 5-7 मिनट के लिए अंदर गए थे. ये लड़के पहले भी इन्हीं लड़कियों के साथ होटल रूम में आए थे. लड़कियों की लड़कों से कोई लड़ाई नहीं हुई थी. लड़कों से तो पूरा हंसी मजाक चल रहा था, जैसा कि रिकॉर्डिंग में देखा गया है.
क्या होटल में आए थे पांचों आरोपी?
पूरे कंझावला कांड में सबके मन में एक सवाल है कि क्या जो पांच आरोपी पकड़े गए हैं क्या उनका अंजलि और उसकी दोस्त निधि से पहले कोई जान पहचान थी? क्या वो लड़के इस होटल में मौजूद थे? स्टिंग ऑपरेशन में एबीपी न्यूज संवाददाता ने मैनेजर से यही सवाल किया. जिस पर उसने जवाब देते हुए कहा, ऐसा नहीं है. रिकॉर्डिंग में वो वाले लड़के नहीं हैं. इस दौरान मैनेजर ने ये भी बताया कि दोनों ही लड़कियां इस दौरान नशे में थीं.
मैनेजर के मुताबिक दोनों लड़कियां नशे में थीं और होटल के भीतर ही शोर-शराबा और झगड़े का माहौल शुरू हो गया था. इसके बाद मैनेजर के धमकाने पर दोनों लड़कियों ने कमरा खाली कर दिया था. लड़ाई के बाद जब धमकी दे दी गई कि पुलिस को बुलाया जाएगा तो दोनों ने कमरा खाली कर दिया. दोनों के बीच शाम से ही झगड़ा चल रहा था. जिसके बाद देर रात फिर लड़ाई शुरू हो गई. आखिर में अंजलि रिसेप्शन पर खड़ी थी. निधि रिसेप्शन से ही उसे लेकर चली गई.
ये भी पढ़ें- 'आरक्षण दिया है तो मिलेगा ही, इसे कोई छीन नहीं सकता...'OBC रिजर्वेशन पर SC के फैसले से खुश हुए CM योगी और डिप्टी सीएम